जशपुर : जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में बीते दिनों ट्रक रोककर लूटपाट और मारपीट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 14100 रुपये भी बरामद कर लिया है.
ट्रक रोककर की थी लूटपाट
दरअसल पत्थलगांव थानाक्षेत्र के तमता मार्ग पर कोईलारभदरा पंडरीपानी के रास्ते से गुजर रहे ट्रक को सड़क किनारे शराब पी रहे लड़कों ने ओवरटेक कर रोक लिया और ट्रक चालक सुरेन्दर कुजूर और उसके बेटे निलेश कुजूर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उनसे रुपयों की लूट की. लगभग 30 हजार रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक और उसका बेटा पत्थलगांव थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
जेल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
9 आरोपी गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी युवक कोईलारभदरा गांव में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे. रात लगभग दस बजे वे सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पी रहे थे. जब उनके सामने से ट्रक गुजरी तो नशे में धुत युवकों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और हुडदंग मचाना शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 394, 395, 427 दर्जकर सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.