जशपुरः लोदाम चौकी पुलिस ने नकली सोना देखकर ठगी का कारोबार चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिला भी शामिल हैं. आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़ के लोदाम में आकर नकली सोना बेचकर लोगों को ठगने का काम किया करते थे.
घटना जशपुर सिटी कोतवाली के लोदाम चौकी क्षेत्र के ग्राम कुल्डा की है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोपाल सिंह ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से ओडिशा के सपेरे गांव में आकर डेरा जमाए हुए हैं. गोपाल सिंह ने बताया कि 3 मार्च को सपेरों की टोली गांव में सांप का खेल दिखाने आई थी. इस दौरान आरोपी पोशिका प्रधान उसके पास आया और अपने पास सोने के पुराने सिक्के होने की बात कही. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे सोने के सिक्के बेचने की बात कही, जिसके लिए उसने रात को अपने डेरे पर बुलाया. गोपाल सिंह आरोपियों के झांसे में आ गया.
बिलासपुरः माला गूंथने के नाम पर ठगी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
सांप का खेल दिखाकर करते हैं ठगी
आरोपियों ने गोपाल सिंह से 12 सौ रुपये लेकर 5 सिक्के थमा दिए. जिसके बाद आरोपी ने कहा कि पूरे रुपये लेकर आओगे, तो 15 सिक्के और मिलेंगे. जिसके बाद प्रार्थी गोपाल सिंह ने ज्वेलरी की दुकान पर इन सिक्कों को दिखाया. वहां पता चला कि ये सारे सिक्के सोने के नहीं हैं. पीतल के नकली सिक्के हैं. पीड़ित जब अपना पैसा वापस मांगने गया, तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.