ETV Bharat / state

जशपुरः विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ रुपये की मंजूरी

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को जशपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले विभिन्न बुनियादी जरुरतों के लिए 48 करोड़ रुपये DMF से मंजूर कराये.

जशपुर में विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ की मंजूरी

जशपुरः छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के आला अधिकरियों के साथ खनिज न्यास निधि (DMF) को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले में विकास कार्यों के लिए 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. उन्होंने इन कामों को जल्द से जल्द कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

जशपुर में विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ की मंजूरी

विभागों के दी जाने वाली राशि

  • शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए 8.14 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 9.7 करोड़ रुपये
  • महिला और बच्चों के लिए 6.95 करोड़ रुपये
  • शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 4.05 करोड़ रुपये
  • वृद्ध और निःशक्तों के लिए आश्रम बनाने के लिए 12.13 लाख रुपये
  • खेल एवं युवा कल्याण के विकास कार्यों के लिए 95 लाख रुपये
  • विद्युतीकरण के लिए 93.37 लाख रुपये
  • कृषि एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10.33 करोड़ रुपये
  • कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए 1.09 करोड़ रुपये
  • जनकल्याण एवं अन्य गतिविधियों के लिए 2.27 करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री पर पलटवार

बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के छत्तीसगढ़ सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाए जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और वह किसानों से 25 सौ रुपये में ही धान की खरीदी करेगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है, इसीलिए समर्थन मूल्य में बढोतरी नहीं कर रही है.

जशपुरः छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिले के आला अधिकरियों के साथ खनिज न्यास निधि (DMF) को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने जिले में विकास कार्यों के लिए 48 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. उन्होंने इन कामों को जल्द से जल्द कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

जशपुर में विकास कार्यों के लिए DMF से 48 करोड़ की मंजूरी

विभागों के दी जाने वाली राशि

  • शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए 8.14 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 9.7 करोड़ रुपये
  • महिला और बच्चों के लिए 6.95 करोड़ रुपये
  • शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 4.05 करोड़ रुपये
  • वृद्ध और निःशक्तों के लिए आश्रम बनाने के लिए 12.13 लाख रुपये
  • खेल एवं युवा कल्याण के विकास कार्यों के लिए 95 लाख रुपये
  • विद्युतीकरण के लिए 93.37 लाख रुपये
  • कृषि एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10.33 करोड़ रुपये
  • कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए 1.09 करोड़ रुपये
  • जनकल्याण एवं अन्य गतिविधियों के लिए 2.27 करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री पर पलटवार

बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के छत्तीसगढ़ सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाए जाने पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और वह किसानों से 25 सौ रुपये में ही धान की खरीदी करेगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है, इसीलिए समर्थन मूल्य में बढोतरी नहीं कर रही है.

Intro:जशपुर प्रदेश के खाद्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने खनिज न्यास निधि को लेकर समीक्षा बैठक ली बैठक में 48 करोड़ की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया, साथ ही आगामी नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी की।Body:दरअसल प्रेदेश सरकर के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत अपने प्रभारी जिले के एक दिवस के दौरे पर आये थे, जहाँ उन्होंने जिले के आला अधिकारीयों के साथ DMF की बैठक ली, बैठक में 48 करोड़ की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। डीएमएफ के फंड से जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाने के साथ ही स्वावलंबन की गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएगें। प्रभारी मंत्री ने इस मद से जिले के सभी स्कूलों एवं आश्रम व छात्रावासों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता करवाने के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं हाथी प्रभावित लोगों तथा उच्च शिक्षा के लिए गरीब परिवार के युवाओं को आवश्यक मदद दिए जाने के लिए भी राशि का प्रावधान किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने तथा उससे संबंधित अद्योसंरचना विकास के लिए कुल 8.14 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 9.7 करोड़, महिला एवं बच्चों के बेहतरी के लिए 6.95 करोड़, पेयजल के लिए 4.05 करोड़, वृद्ध एवं निःशक्तजनों के लिए 12.13 लाख, खेल एवं युवा कल्याण के लिए 95 लाख, विद्युतीकरण के लिए 93.37 लाख, कृषि एवं उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10.33 करोड़, कौशल विकास व स्वरोजगार के लिए 1.09 करोड़, जनकल्याण एवं अन्य गतिविधियों के लिए 2.27 करोड़ रुपए का प्रावधान कार्य योजना में किया गया है।

Conclusion:बैठक के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाए जाने वाले सवाल पर मीडिया को जवाब देते हुए बताया कि भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और वह किसानों से 25 सौ रुपये में ही धान की खरीदी करेगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है इसीलिए समर्थन मूल्य में बढोतरी नहीं कर रही है और न ही केंद्रीय खाद्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार से मिलने का समय दिया।

बाइट - अमरजीत भगत, खाद्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.