जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग पीड़िता की फुफेरी बहन और फूफा ने पीड़िता को पहले 80 हजार रुपये और दोबारा 45 हजार में बेच दिया था. जिसके बाद उसका दैहिक शोषण भी किया गया. पुलिस ने फुफेरी बहन सहित 4 आरोपियों को अपहरण, दुष्कर्म व मानव तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है.
परिजनों ने बुआ की बेटी पर किया था शक
दरअसल मानव तस्करी का यह मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि थाने में नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी के गुम होने की सूचना दी थी. उन्होंने नाबालिग लड़की के बुआ की बेटी व पति पर ही अपहरण का शक भी जताया था.
मध्यप्रदेश के उज्जैन से किया बरामद
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की मध्यप्रदेश के उज्जैन में है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की टीम उज्जैन रवाना हुई और नाबालिक लड़की को बरामद किया.
पढ़ें: कवर्धा में शराब तस्करी के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक बार 80 हजार और दूसरी बार 45 हजार में बेचा
पीड़िता ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसकी फुफेरी बहन पुष्पा और उसके पति हीरालाल ने अच्छा काम दिलाने का लालच देकर उसे अपने साथ उज्जैन ले गए. जहां पीड़िता को पालखेड़ी(उज्जैन) निवासी राकेश पारेगी को 80 हजार रुपये में बेच दिया गया. उसके बाद दोबारा पीड़िता को परमेश्वर चौहान निवासी गिद्धगढ़ को 45 हजार रुपये में बेच दिया. राकेश पारेगी और परमेश्वर चौहान ने नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक शोषण भी किया.
महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस नाबालिग लड़की को सकुशल वापस ले आई है.मानव तस्करी, अपहरण व दुष्कर्म के मामले में 1 महिला समेत 4 आरोपी राकेश पारेगी,परमेश्वर चौहान, हीरालाल विलोनिया, पुष्पा कांडरा को गिरफ्तार कर धारा 366, 376, 368, 370 और पाॅक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई हैं.