ETV Bharat / state

जशपुर: BEO ऑफिस में मिले 3 कोरोना संक्रमित, चपेट में कई अधिकारी - कोरोना अपडेट जशपुर

जशपुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद बीईओ कार्यालय को सील कर दिया गया है.

corona positive in BEO Office
BEO ऑफिस में मिले कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:27 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जशपुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्यालय में पदस्थ तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले कोरोना की वजह से जिला चिकित्सालय के आईसीसीयू और सीएमएचओ कार्यालय में भी ताला लग चुका है. वहीं वनमंडलाधिकारी एसके जाधव समेत कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक शहर के भागलपुर रोड स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद बीईओ कार्यालय को को बंद कर दिया गया है. कार्यालय को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. मार्च महीने से अबतक जिले में 1 हजार 217 कोरोना संक्रमितों की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर चुका है. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि इनमें में 971 मरीजों को इलाज के बाद कोविड-19 अस्पताल और होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 240 हो गई है. उन्होनें बताया कि जिले में 29 नए संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को हुई है.

पढ़ें-WORLD MENTAL HEALTH DAY: जब स्वस्थ रहेगा मन, तो स्वस्थ रहेंगे आप

इनमें पत्थलगांव में 8, दुलदुला में 6, कुनकुरी और फरसाबहार में 4-4, लोदाम और मनोरा के 2-2 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन पत्थलगांव, दो जशपुर और एक मृतक दुलदुला विकासखंड के रहवासी थे.

जशपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जशपुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्यालय में पदस्थ तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले कोरोना की वजह से जिला चिकित्सालय के आईसीसीयू और सीएमएचओ कार्यालय में भी ताला लग चुका है. वहीं वनमंडलाधिकारी एसके जाधव समेत कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक शहर के भागलपुर रोड स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद बीईओ कार्यालय को को बंद कर दिया गया है. कार्यालय को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. मार्च महीने से अबतक जिले में 1 हजार 217 कोरोना संक्रमितों की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर चुका है. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि इनमें में 971 मरीजों को इलाज के बाद कोविड-19 अस्पताल और होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 240 हो गई है. उन्होनें बताया कि जिले में 29 नए संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को हुई है.

पढ़ें-WORLD MENTAL HEALTH DAY: जब स्वस्थ रहेगा मन, तो स्वस्थ रहेंगे आप

इनमें पत्थलगांव में 8, दुलदुला में 6, कुनकुरी और फरसाबहार में 4-4, लोदाम और मनोरा के 2-2 मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन पत्थलगांव, दो जशपुर और एक मृतक दुलदुला विकासखंड के रहवासी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.