जशपुर: राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता (National School Sports Competition) में जीत हासिल करने वाले बाद जिले के 29 खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग ने रविवार को सम्मानित किया. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने सभी खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया. कोरोना संक्रमण की वजह से बीते 2 साल से खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार का वितरण अधर में लटका हुआ था.
2019-20 में 8 गोल्ड मेडल सहित कुल 15 मेडल जीते थे
साल 2018-19 में आयोजित राष्ट्रीय साले क्रीडा प्रतियोगिता में जिले को 7 गोल्ड मेडल 3 सिल्वर मेडल और 4 कांस्य पदक मिले थे. वहीं 2019-20 में 8 गोल्ड मेडल, 3 रजत और 4 कांस्य पदक मिले थे. जिले के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक 5 गोल्ड मेडल टॉप रो बाल में हासिल किए थे. वहीं बेसबॉल में 4 गोल्ड मेडल सहित 8 मेडल हासिल किए थे. ये सभी 9 खिलाड़ी शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मी कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं हैं.
बस्तर बीयर,महुआ लड्डू के बाद अब महुआ की चाय (Mahua Tea) के बारे में जानिए
प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को मिले 15 हजार रुपए
जिले के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट और फुटबॉल में भी अपनी चमक बिखेरी है. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि बताया कि साल 2018-19 खेल में भाग लेने वाले जिले के बच्चों को सम्मानित किया गया है. प्रतिभा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 21000 रुपए दिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले वालों को 15 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 10 हजार रुपए की राशि दी गई. उन्होंने बताया कि जिले से 29 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था.