ETV Bharat / state

जशपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गई 2 लोगों की जान - जशपुर न्यूज

जशपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण दो लोगों की मौत हो गई. बगीचा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्ग महिला समेत 2 लोग इलाज के लिए तड़पते रहे.

lack of health facilities
स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गई 2 लोगों की जान
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:18 PM IST

जशपुर: जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते 2 लोगों की मौत हो गई. ताजा मामला जिले के बगीचा विकासखंड (bageecha block) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण दो लोग अस्पताल परिसर में इलाज के लिए तड़पते रहे. एक महिला की मौत अस्पताल परिसर में ही हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया रहा था. जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जशपुर में स्वास्थ्य सुविधा

ग्राम सामरबार के रहने वाले भाजपा नेता अनुग्रह यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लेकर गए. घालय को ना तो किसी ने वाहन से उतारा और ना ही कोई स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. आधे घंटे में बाद कुछ भाजपा नेताओं ने स्ट्रेचर ढूंढा और घायल को उठाकर अस्पताल के अंदर ले गए.

जशपुर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के कंट्रोल पैनल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा

घटना में गंभीर रूप से घायल को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया. ड्रेसर ने जैसे-तैसे टांके लगाए. बिना मरहम पट्टी किए घायल को अंबिकापुर ले जाने को कहा. जिसके बाद घायल के साथ आए बीजेपी नेताओं ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन 108 भी उपलब्ध नहीं हो पाई. कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 6 महीनों से इस अस्पताल में कोई ड्राइवर नहीं है. ड्राइवर की मौत हो जाने के बाद किसी भी नए ड्राइवर की नियुक्ति यहां नहीं हो पाई है. घायल की हालत बिगड़ती देख मजबूरन निजी वाहन से उसे बिना ऑक्सीजन के अंबिकापुर के जाया गया. जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की भी मौत

इसी दौरान ग्राम कुटुमा की एक बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में निजी वाहन से बगीचा अस्पताल लाया गया था. महिला को भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया. लगभग 15-20 मिनट बाद जब डॉक्टरों ने महिला को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दो लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने बगीचा और कुनकुरी पहुंचे कलेक्टर महादेव कांवरे

तहसीलदार ने कलेक्टर को दी जानकारी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अविनाश चौहान ने सभी पक्षों से बात करके मामले को शांत करवाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं. कुछ समस्या सामने आ रही है. उसकी जानकारी कलेक्टर महादेव कावरे को दे दी गई है. एंबुलेंस की व्यवस्था भी जल्दी कर दी जाएगी.

जशपुर: जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते 2 लोगों की मौत हो गई. ताजा मामला जिले के बगीचा विकासखंड (bageecha block) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण दो लोग अस्पताल परिसर में इलाज के लिए तड़पते रहे. एक महिला की मौत अस्पताल परिसर में ही हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया रहा था. जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जशपुर में स्वास्थ्य सुविधा

ग्राम सामरबार के रहने वाले भाजपा नेता अनुग्रह यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लेकर गए. घालय को ना तो किसी ने वाहन से उतारा और ना ही कोई स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. आधे घंटे में बाद कुछ भाजपा नेताओं ने स्ट्रेचर ढूंढा और घायल को उठाकर अस्पताल के अंदर ले गए.

जशपुर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के कंट्रोल पैनल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा

घटना में गंभीर रूप से घायल को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आया. ड्रेसर ने जैसे-तैसे टांके लगाए. बिना मरहम पट्टी किए घायल को अंबिकापुर ले जाने को कहा. जिसके बाद घायल के साथ आए बीजेपी नेताओं ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया, लेकिन 108 भी उपलब्ध नहीं हो पाई. कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 6 महीनों से इस अस्पताल में कोई ड्राइवर नहीं है. ड्राइवर की मौत हो जाने के बाद किसी भी नए ड्राइवर की नियुक्ति यहां नहीं हो पाई है. घायल की हालत बिगड़ती देख मजबूरन निजी वाहन से उसे बिना ऑक्सीजन के अंबिकापुर के जाया गया. जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की भी मौत

इसी दौरान ग्राम कुटुमा की एक बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में निजी वाहन से बगीचा अस्पताल लाया गया था. महिला को भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया. लगभग 15-20 मिनट बाद जब डॉक्टरों ने महिला को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दो लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने बगीचा और कुनकुरी पहुंचे कलेक्टर महादेव कांवरे

तहसीलदार ने कलेक्टर को दी जानकारी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार अविनाश चौहान ने सभी पक्षों से बात करके मामले को शांत करवाया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं. कुछ समस्या सामने आ रही है. उसकी जानकारी कलेक्टर महादेव कावरे को दे दी गई है. एंबुलेंस की व्यवस्था भी जल्दी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.