जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. एक दिन में आए सबसे अधिक आंकड़े से हड़कंप मच गया है. एक दिन में यहां 9 साल की एक बच्ची समेत 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. संक्रमितों को इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की सबसे अधिक चिंता संक्रमित बच्ची को इलाज के लिए रायपुर के एम्स अस्पताल शिफ्ट करने की है.
जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में कुल 19 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें पत्थलगांव से 7, बगीचा से 8, कुनकुरी और दुलदुला तहसील से दो-दो मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के बाद जिले में एक दिन में ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
जशपुर में 69 कोरोना एक्टिव केस
इससे पहले 28 मई को 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या अब 69 पहुंच चुकी है. सीएचएमओ ने बताया कि संक्रमण के सारे मामले हॉट जोन से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के बीच से आ रहे हैं. इसका अनुमान पहले से करके तैयारी की गई थी.
बच्ची को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी
उन्होंने बताया कि दुलदुला ब्लॉक से एक 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसे रायपुर भेजा जा रहा है. इसके अलावा सभी को कोरबा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद रायपुर के अस्पताल से दो संक्रमित मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल इन मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. ये लोग महाराष्ट्र से वापसी के दौरान कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे.
पढ़ें- जशपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं ने घर जाने के लिए की भूख हड़ताल
बता दें कि अनलॉक-1 के बाद से छत्तीसगढ़ में कोरोना और तेजी से बढ़ रहा है. अब छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 903 हो गई है, वहीं 3 लोगों की मौत हो चुकी है.