जशपुर: जिला प्रशासन खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट की परीक्षा में कुल 22 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की है.
जशपुर में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी लगातार जिले का नाम रौशन करते आ रहे हैं. NEET की परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है, जिनमें से नितीश सोनी, जंयती यादव, वेद ठाकुर, हर्षिता पैकरा, प्रशांत भगत, शिवम कुमार भगत, चंचल पटेल, मनीषा बेहरा, हर्षा यादव, विनिता यादव, स्वाति भगत, प्रिया यादव, सुशील बाई, बिंदू नागेश, मीनाक्षी टांडे, भानुमति पैकरा ने परीक्षा क्वालीफाई की है.
नीतीश ने प्राप्त किए 88.12 प्रतिशत अंक
नीतीश ने 88.12 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया एस सी कैटेगरी में 10 हजार 618 रैंक प्राप्त किया है.
ऑनलाइन व्हाटसअप और वर्चुअल क्लास से कराई तैयारी
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण के कारण नीट की तैयारी ऑनलाइन व्हाटसअप और वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराई गई थी और निरंतर बच्चों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा था. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इससे जोड़ा गया था. संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे ने बधाई दी है.