जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में तीर लगने से एक दिव्यांग बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी ने तीर अपनी पत्नी पर चलाया था लेकिन तीर जाकर पड़ोसी के बच्चे को लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बीते 18 जुलाई की है. घटना के बाद आरोपी ने बच्चे के पिता को थाना न जाने और इलाज में खुद कराने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने बच्चे को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद उसके परिवारवालों ने थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई. इस बात की खबर जैसे ही आरोपी नरेंद्र राम कोरवा को हुई, वह मौके से फरार हो गया. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बगडोल की है, घटना के संबंध में बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि बीते 18 जुलाई को दोपहर तकरीबन 3 बजे आरोपी नरेंद्र राम कोरवा शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी नरेंद्र राम कोरवा ने घर में रखे तीर धनुष को निकाल कर अपनी पत्नी पर तीर चला कर उसे मारने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग कर पड़ोस में रहने वाले सरपंच के घर जा छुपी. लेकिन आरोपी नरेंद्र की ओर से चलाया गया तीर से पास में खेल रहे पड़ोसी कुंवर साय के 10 साल के दिव्यांग बेटे को जा लगा.
पढ़ें : SPECIAL: सांपों को मारें नहीं बचाएं, 'पर्यावरण को संतुलित रखने में है इनका अहम योगदान'
आरोपी और मृतक के पिता ने बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाकर बच्चे का यह कह कर इलाज करवाया की खेलते वक्त लोहे की छड़ से चोट लग गई है. इलाज के बाद आरोपी और मृतक का पिता बच्चे को लेकर घर चले आए. 2-3 दिन बीतने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद आरोपी नरेंद्र राम कोरवा फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.