जशपुर: जशपुर से रांची जा रही यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6.30 बजे जशपुर से झारखंड के रांची जा रही निजी ट्रैवल्स की बस झारखंड की सीमा पर लोदाम गांव में अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के वक्त बस में 25 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 10 यात्री घायल हुए हैं, वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में भर्ती करवाया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुमला जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया है.
बताया जा रहा है कि 'हादसा निर्माणाधिन सड़क की वजह से हुआ है सड़क पर रखी गई बालू की बोरियां पर बस का पहिया चढ़ने से यह हादसा हुआ है.
बता दें कि बीते 2 साल से नेशनल हाईवे बनाने का काम चल रहा है और इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.