ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने गए 2 युवक हसदेव नदी मे डूबे - पिकनिक स्पॉट देवरी चिचोली

जांजगीर चाम्पा के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए युवकों की ख़ुशी उस वक्त मातम मे बदल गई. youth drowned in Hasdev river जब उनके दो साथी हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए. Picnic Spot Deori Chicholi दोनों युवको को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया. लेकिन पानी मे डूबे दोनों युवक को नदी सें नहीं निकाल पाए. घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई. जिसके बाद नगर सेना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. नगर सेना की टीम अब तक युवकों की तलाश में जुटी है. janjgir champa news update

2 youth drowned in Hasdev river
दो युवक नदी में डूबे
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 11:36 PM IST

दो युवक नदी में डूबे

जांजगीर चाम्पा: जांजगीर चाम्पा जिला के पीकनिक स्पॉट देवरी चिचोली में आज शाम पिकनिक मनाने गए थे. youth drowned in Hasdev river बलौदा के 8 युवक पिकनिक मनाने हसदेव नदी के किनारे गए थे. दोपहर 3 बजे 2 युवक प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी मे नहाने के लिए गए और नदी की बाहव मे बहने लगे. जिसे देख कर दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. janjgir champa news update



दोनों युवको की तलाश जारी: घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना के गौतखोर हसदेव नदी की गहाराइयों मे दोनों युवको की तलाश कर रहे हैं. वहीं देर रात तक SDRF की टीम भी मौके मे पहुंचेगी. लेकिन घटना स्थल मे अंधेरा के कारण सुबह ही गौतखोर नदी मे उतर पाएंगे. पुलिस के मुताबिक नदी मे डूबे दोनों युवको की तलाश के बाद अब तक सफलता नहीं मिल पायी है.

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर जांजगीर में किसानों का सम्मान

पिकनिक मनाने गए थे युवक: देवरी चीचोली गाँव मे हसदैव नदी के किनारे पीकनिक मनाने गए युवकों के डूबने की खबर पहली नहीं है. इससे पहले भी कई युवक नदी की बाहव मे बह कर काल के गाल मे समा गए है. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं किया गया है. नदी मे बहे दोनों युवक बलौदा के रहने वाले है. लापता प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार 11वीं कक्षा के छात्र हैं. इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और दोनों युवक की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है.

दो युवक नदी में डूबे

जांजगीर चाम्पा: जांजगीर चाम्पा जिला के पीकनिक स्पॉट देवरी चिचोली में आज शाम पिकनिक मनाने गए थे. youth drowned in Hasdev river बलौदा के 8 युवक पिकनिक मनाने हसदेव नदी के किनारे गए थे. दोपहर 3 बजे 2 युवक प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी मे नहाने के लिए गए और नदी की बाहव मे बहने लगे. जिसे देख कर दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. janjgir champa news update



दोनों युवको की तलाश जारी: घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना के गौतखोर हसदेव नदी की गहाराइयों मे दोनों युवको की तलाश कर रहे हैं. वहीं देर रात तक SDRF की टीम भी मौके मे पहुंचेगी. लेकिन घटना स्थल मे अंधेरा के कारण सुबह ही गौतखोर नदी मे उतर पाएंगे. पुलिस के मुताबिक नदी मे डूबे दोनों युवको की तलाश के बाद अब तक सफलता नहीं मिल पायी है.

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर जांजगीर में किसानों का सम्मान

पिकनिक मनाने गए थे युवक: देवरी चीचोली गाँव मे हसदैव नदी के किनारे पीकनिक मनाने गए युवकों के डूबने की खबर पहली नहीं है. इससे पहले भी कई युवक नदी की बाहव मे बह कर काल के गाल मे समा गए है. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं किया गया है. नदी मे बहे दोनों युवक बलौदा के रहने वाले है. लापता प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार 11वीं कक्षा के छात्र हैं. इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और दोनों युवक की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.