जांजगीर चांपा/चंद्रपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंद्रपुर के डभरा इलाके में आने वाले गांव सपोस में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बाइक सवार दो युवक गजानंद सिदार और नेतराम यादव छवारीपाली से सपोस की ओर आ रहे थे, इसी दौरान सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस स्टैंड के पास बाइक को अपने चपेट में ले लिया.
हादसे के बाद गुस्से में ग्रामीण
हादसे के बाद मौके पर ही गजानंद की मौत हो गई. वहीं नेतराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डभरा क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे की खबर आती रहती है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में नाराजगी है.