रायगढ़ : आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रायगढ़ के स्टेडियम में किया (Yoga organized in Janjgir became a joke) गया. इस आयोजन में स्कूली बच्चों को खुले आकाश के नीचे योग कराया गया. वहीं नेता और अधिकारियों के लिए स्टेडियम के इंडोर हॉल में गद्दे में योग का इंतजाम किया गया. आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन ने एक थीम "मानवता के लिए योग" रखा था.
थीम से अलग नजर आया आयोजन : रायगढ़ के इस आयोजन में मानवता नजर ही नहीं आई. स्कूली शिक्षकों को आपस में चर्चा करते देखा गया. जिसमें वे बच्चों को खुले मैदान के फर्श में योगा कराने से नाराज दिखे. जब हम लोग उन से चर्चा करने की कोशिश कि तो उन्होंने कैमरे के सामने कहने से मना कर दिया.
कौन-कौन आयोजन में हुआ शामिल : इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन मंत्री उमेश पटेल (Chhattisgarh government minister Umesh Patel), रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह (Raigarh Collector Bhim Singh), स्थानीय अधिकारी और स्कूली बच्चों की उपस्थिति में योग कराया गया.
योग का अर्थ : शरीर,मन एवं आत्मा का सामंजस्यपूर्ण विकास ही योग है.योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के यूज धातु से हुई है, जिसका अर्थ है युक्त करना जोड़ना या मिलाना. विद्वानों ने समय-समय पर इसके अर्थ को स्पष्ट करने के लिए कई परिभाषा दी है. योग एक साधना का मार्ग है जिसके माध्यम से व्यक्ति को अपनी शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियों में उत्तरोत्तर वृद्धि कर, जीवन में सुख संतोष और आनंद की प्राप्ति करने तथा एकाग्रचित्त होकर चरम लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करने में सहायता मिलती है. धर्म शास्त्रों के अनुसार योग विद्या हजारों वर्ष प्राचीन है.