जांजगीर चांपा: रविवार को डभरा में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा वर्तमान में टूटते परिवार को बचाने के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें इलाके की महिला समूह, युवा वर्ग, जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी मौजूद रहे.
निशुल्क परिवार परामर्श केंद्र
दरअसल डभरा में पति-पत्नी के विवाद को सुलझा कर इन परिवारों को जोड़ने के लिए निशुल्क परिवार परामर्श केंद्र चलाया जा रहा है. इस वजह से कई परिवार टूटने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि बीते एक साल में परिवार परामर्श केंद्र के पास कुल 56 आवेदन आए थे. इनमें से 36 लोगों को समझाइश देकर उनके परिवार को फिर से जोड़ा गया. वहीं 2 मामले पर अपराध दर्ज किया गया.
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज से जुड़े हुए लोग जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं उन्हें भी परिवार परामर्श केंद्र में सदस्य बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.