ETV Bharat / state

जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक, कलेक्टर से मांगी मदद

जांजगीर चांपा जिले के 20 मजदूर परिवार जम्मू कश्मीर के ईट भट्टा में बंधक बना लिए गए है.बंधक बने मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई है.बंधक मजदूरों में महिला पुरुष और उनके बच्चे शामिल हैं. जिला के मजदूरों के बंधक बनाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी के माध्यम से मजदूरों के रेस्क्यू का काम शुरु किया है.Janjgir champa news

जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक
जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 7:30 PM IST

जांजगीर चांपा : जिले के मजदूरों का पलायन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ (janjgir workers hostage in Jammu brick kilns) है. जांजगीर चांपा जिला के डभरा ,मालखरौदा और जैजैपुर क्षेत्र के मजदूर आज भी रोजी रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर चले जाते हैं. जिनमें से अधिकांश मजदूर दूसरे राज्य में ठेकेदार के चंगुल में फंसकर बंधक बन जाते हैं.ताजा मामला जैजैपुर क्षेत्र का है जहां मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र भेजकर 90 मजदूरों के बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है. मजदूरों ने मदद की गुहार लगाते हुए ठेकदार की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई ( soughted helps to janjgir collector ) है.

जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक
श्रमविभाग ने शुरु की तैयारी : मजदूरों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और श्रम विभाग (Janjgir Champa Labor Department) हरकत में आ गई है. जम्मू कश्मीर जिला प्रशासन से बातचीत कर मजदूरों को मुक्त कराने की पहल की है,जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ''जम्मू कश्मीर के अधिकारी मौके में पहुंच गए हैं. मजदूरों से चर्चा कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर अपने गांव आना चाह रहे हैं. कुछ लोग वहीं रहकर काम करने की इच्छा जाता रहे हैं. जो मजदूर गांव आने को तैयार है उन्हें उनका मजदूरी दिलाकर तीन से वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.''लालच के कारण पलायन :श्रम विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में काम की कमी नही है ,लेकिन अधिक मजदूरी की लालच में आकर मजदूर एडवांस लेकर आधिकारिक सूचना दिए बिना पलायन कर जाते है. दूसरे राज्य में जाने के बाद ठेकेदार द्वारा प्रताड़ित किया जाने की शिकायत की जाती है.उन्होंने जिले के मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक होने का आहवान कर रहे हैं. Janjgir champa news

जांजगीर चांपा : जिले के मजदूरों का पलायन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ (janjgir workers hostage in Jammu brick kilns) है. जांजगीर चांपा जिला के डभरा ,मालखरौदा और जैजैपुर क्षेत्र के मजदूर आज भी रोजी रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर चले जाते हैं. जिनमें से अधिकांश मजदूर दूसरे राज्य में ठेकेदार के चंगुल में फंसकर बंधक बन जाते हैं.ताजा मामला जैजैपुर क्षेत्र का है जहां मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र भेजकर 90 मजदूरों के बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है. मजदूरों ने मदद की गुहार लगाते हुए ठेकदार की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई ( soughted helps to janjgir collector ) है.

जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक
श्रमविभाग ने शुरु की तैयारी : मजदूरों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और श्रम विभाग (Janjgir Champa Labor Department) हरकत में आ गई है. जम्मू कश्मीर जिला प्रशासन से बातचीत कर मजदूरों को मुक्त कराने की पहल की है,जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ''जम्मू कश्मीर के अधिकारी मौके में पहुंच गए हैं. मजदूरों से चर्चा कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर अपने गांव आना चाह रहे हैं. कुछ लोग वहीं रहकर काम करने की इच्छा जाता रहे हैं. जो मजदूर गांव आने को तैयार है उन्हें उनका मजदूरी दिलाकर तीन से वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.''लालच के कारण पलायन :श्रम विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में काम की कमी नही है ,लेकिन अधिक मजदूरी की लालच में आकर मजदूर एडवांस लेकर आधिकारिक सूचना दिए बिना पलायन कर जाते है. दूसरे राज्य में जाने के बाद ठेकेदार द्वारा प्रताड़ित किया जाने की शिकायत की जाती है.उन्होंने जिले के मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक होने का आहवान कर रहे हैं. Janjgir champa news
Last Updated : Sep 13, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.