जांजगीर चांपा : जिले के मजदूरों का पलायन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ (janjgir workers hostage in Jammu brick kilns) है. जांजगीर चांपा जिला के डभरा ,मालखरौदा और जैजैपुर क्षेत्र के मजदूर आज भी रोजी रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर चले जाते हैं. जिनमें से अधिकांश मजदूर दूसरे राज्य में ठेकेदार के चंगुल में फंसकर बंधक बन जाते हैं.ताजा मामला जैजैपुर क्षेत्र का है जहां मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र भेजकर 90 मजदूरों के बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है. मजदूरों ने मदद की गुहार लगाते हुए ठेकदार की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई ( soughted helps to janjgir collector ) है.
जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक, कलेक्टर से मांगी मदद - Janjgir Champa Labor Department
जांजगीर चांपा जिले के 20 मजदूर परिवार जम्मू कश्मीर के ईट भट्टा में बंधक बना लिए गए है.बंधक बने मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई है.बंधक मजदूरों में महिला पुरुष और उनके बच्चे शामिल हैं. जिला के मजदूरों के बंधक बनाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी के माध्यम से मजदूरों के रेस्क्यू का काम शुरु किया है.Janjgir champa news
जांजगीर चांपा : जिले के मजदूरों का पलायन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ (janjgir workers hostage in Jammu brick kilns) है. जांजगीर चांपा जिला के डभरा ,मालखरौदा और जैजैपुर क्षेत्र के मजदूर आज भी रोजी रोटी की तलाश में जम्मू कश्मीर चले जाते हैं. जिनमें से अधिकांश मजदूर दूसरे राज्य में ठेकेदार के चंगुल में फंसकर बंधक बन जाते हैं.ताजा मामला जैजैपुर क्षेत्र का है जहां मजदूरों ने जांजगीर कलेक्टर को अपना वीडियो और पत्र भेजकर 90 मजदूरों के बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है. मजदूरों ने मदद की गुहार लगाते हुए ठेकदार की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई ( soughted helps to janjgir collector ) है.