जांजगीर-चाम्पा: जिले में शराब दुकानों का खुलकर विरोध किया जा रहा है. कापन गांव में शराब दुकान के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने जांजगीर-कापन मुख्य मार्ग बाधित कर दिया और हंगामा करने लगी. प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि पिछले 2 माह से वे शराब दुकान बंद कराने को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. महिलाओं का जब सब्र का बांध टूट गया तो सैकड़ों महिलाएं सड़क पर निकल गई और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी.
2 महीने से महिलाएं कर रही विरोध
दरअसल जिले के अकलतरा ब्लॉक के कापन गांव में शराब दुकान का 2 महीने से विरोध कर रही महिलाओं ने आज चक्काजाम कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे जांजगीर-कापन मार्ग बाधित रहा. ये महिलाएं नेशनल हाईवे 49 को बाधित करने गांव से निकली थी, जिन्हें पुलिस और प्रशासनिक टीम ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद महिलाएं मौके पर ही अड़ गई. महिलाओं ने जल्द से जल्द शराब दुकान बंद नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें: महिला सरपंच ने की अवैध शराब के दुकानदार की पिटाई
मौके पर पहुंचे प्रशासन और आबकारी के अधिकारी
काफी देर के बाद नाराज महिलाओं को समझाने जांजगीर SDM मेनका प्रधान मौके पर पहुंची और कलेक्टर यशवंत कुमार से चर्चा कर महिलाओं को जल्द शराब दुकान का स्थान परिवर्तन का आश्वासन दिया. वहीं आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. बता दें कि शासन के गाइड लाइन के तहत 4 मई से प्रदेश भर में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन तब से ही यहां की महिलाएं शराब दुकान खोलने का विरोध कर रही है.