ETV Bharat / state
जांजगीर-चांपा: महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक - respect for rights
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लड़का-लड़की और महिला-पुरुष के बीच समानता के प्रति लोगों को जागरूक करना था.
महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम
By
Published : Nov 10, 2019, 9:32 PM IST
| Updated : Nov 10, 2019, 11:46 PM IST
जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के धुरकोट गांव में निजी संस्था ने समानता मेला का आयोजन किया. जेंडर अवेयरनेस और महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया था.
महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक कार्यक्रम में दिल्ली से आए निजी संस्था के वॉलेंटियरों ने महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेल के माध्यम से लोगों को समझाया. 1 मिनट के खेल में रोटी बेलना, चावल चुनना, सुई में धागा डालने वाले खेल शामिल थे. लड़कियों के लिए बिजली के तार जोड़ना, किले ठोकना शामिल था. इस खेल का उद्देश्य था कि पुरुष एवं नारी एक दूसरे के काम को समझें और किसी के काम को हीन भावना से न देखें.
संस्था की फाउंडर शिप्रा देवी ने कहा कि समानता मेला का आयोजन इसलिए किया गया है की समाज में लड़का-लड़की और महिला-पुरुष अपने जिम्मेदारियों को समझें एक दूसरे के अधिकार का सम्मान करें. एक दूसरे के काम में हाथ बढ़ाते हुए परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सहयोग करें.
जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के धुरकोट गांव में निजी संस्था ने समानता मेला का आयोजन किया. जेंडर अवेयरनेस और महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया था.
महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक कार्यक्रम में दिल्ली से आए निजी संस्था के वॉलेंटियरों ने महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेल के माध्यम से लोगों को समझाया. 1 मिनट के खेल में रोटी बेलना, चावल चुनना, सुई में धागा डालने वाले खेल शामिल थे. लड़कियों के लिए बिजली के तार जोड़ना, किले ठोकना शामिल था. इस खेल का उद्देश्य था कि पुरुष एवं नारी एक दूसरे के काम को समझें और किसी के काम को हीन भावना से न देखें.
संस्था की फाउंडर शिप्रा देवी ने कहा कि समानता मेला का आयोजन इसलिए किया गया है की समाज में लड़का-लड़की और महिला-पुरुष अपने जिम्मेदारियों को समझें एक दूसरे के अधिकार का सम्मान करें. एक दूसरे के काम में हाथ बढ़ाते हुए परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सहयोग करें.
Intro:रिपोर्टर- धनाऊ राम आदित्य
लोकेशन- चंद्रपुर,जांजगीर चाम्पा
दिनांक-10-11-2019
स्लग-: प्यार में वार नही-मर्जी बिना शादी नही,, निवेदिता फाउंडेशन
एंकर-: जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा क्षेत्र के ग्राम धुरकोट में निवेदिता फाउंडेशन द्वारा ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से ग्राम धुरकोट में समानता मेला का आयोजन किया गया,,,,
निवेदिता फाउंडेशन के डायरेक्टर शिप्रा देवी ने उद्देश्य को बताते हुए कहा कि समानता मेला का आयोजन इसलिए किया गया है की समाज में लड़का-लड़की और महिला-पुरुष अपने जिम्मेदारियों को समझें एक दूसरे के अधिकार का सम्मान करें और एक दूसरे के काम में हाथ बढ़ाते हुए परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सहयोग करें समाज में समानता और न्याय निर्णय में भागीदारी सुनिश्चित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ही हर जगह में समानता मेले का आयोजन किया जा रहा हैं,,,
वही कार्यक्रम में सरपंच संघ के उपाध्यक्ष राजेश्वर डनसेना ने कहा कि निवेदिता फाउंडेशन के साथ पिछले 5 वर्ष से हम जुड़े हैं निवेदिता फाउंडेशन के काम को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे मेंले राज्य के कोने कोने में आयोजित होना चाहिए,, और अपने बेटे और बेटियों में भेदभाव ना करें,,,,
बाइट-
उर्मिमाला सेनगुप्ता, जेंडर जस्टिस ने कहा की ऑक्सफॉम इंडिया की मुहिम प्यार में वार नहीं मर्जी बिना शादी नहीं पर कहा कि समाज में अक्सर शादी तय करते वक्त लड़कियों का निर्णय शामिल नही किया जाता है जो कि गलत है इस मुहिम में हम सब से अपील करते हैं कि शादी के निर्णय तथा परिवारिक आर्थिक कैरियर के साथ-साथ हर किसी की मर्जी शामिल करना चाहिए समानता मेले के माध्यम से लड़का व लड़की के बीच अंतर और भेदभाव को समझाना और उनकी मर्जी को सम्मान देना समानता मेले में जेंडर समानता के बारे में खेल के माध्यम से प्रतिभागियों को समझाया गया,,, जैसे 1 मिनट के खेल में रोटी चावल चुनने सुई में धागा डालने वाले खेल शामिल थे,,,इसी तरह लड़कियों के लिए बिजली के तार जोड़ना, किले ठोकना शामिल था इस खेल का उद्देश्य था कि पुरुष एवं नारी एक दूसरे के काम को समझें और किसी के काम को हीन भावना से ना देखें,,,ऐसे ही तन से मन तक स्टॉल में यह बताया गया कि लड़का या लड़की को जन्म देने में महिलाओं का ही कोई बस या दोष नहीं होते यह एक जैविक प्रक्रिया है,,, इस प्रक्रिया को एक्स और वाय गोटी के खेल द्वारा समझाया गया,,, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रिका कौशल ने प्यार में वार नहीं है ऐसा प्यार नहीं गीत के माध्यम से मेले में आए प्रतिभागियों को जागरूक किया,,, दिल्ली से आई शुश्री "दिलीसा मेनन" ऑक्स फॉर्म इंडिया में फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग ब्लॉग राइटिंग के लिए इंटर्नशिप में आई थी,, वह भी इस मेले में शामिल थी ,,
बाल विवाह रोकने तथा पास्को के कानून के बारे में किताब और पोस्टर बांटकर मेले में आए आगंतुकों को जागरूक किया गया,,, इस मेले में मितवा सांप सीढ़ी,सुंदरता का राज्, से स्टाल के माध्यम से लैंगिक असमानता और उसके दुष्परिणाम को समझाया गया,, मेले के अंत में प्रतियोगिता स्लोगन राइटिंग, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,,,,
बाइट-: शिप्रा देवी,,,फाउंडर निवेदिता फाउंडेशनBody:......Conclusion:.......
Last Updated : Nov 10, 2019, 11:46 PM IST