जांजगीर चांपा: जिले के अकलतरा नगर में शनिवार की रात 5 से ज्यादा लोगों ने 10 लाख से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर मारपीट की, उसके बाद घर की आलमारी में रखा कैश और सोना चांदी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है.
कैसे हुई लूट: अकलतरा के वार्ड 5 गुरु घासीदास नगर में रहने वाले शिक्षक किशोर देवांगन के घर में शनिवार की रात अज्ञात लोग घुस गए. इन लोगों ने किशोर देवांगन के कमरे को बाहर से बंद कर बुजुर्ग मां को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. साथ ही बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद घर के आलमारी की तलाशी ली और आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवर समेत 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
टीचर की मां को बंधक बनाकर लूट: किशोर देवांगन ने बताया कि आरोपी 5 से ज्यादा थे और देर रात 3 बजे दरवाजे की चिटकनी तोड़ घर के अंदर घुसे थे. पहले उन्होंने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद दूसरे कमरे में सो रही उनकी मां को चाकू दिखाकर मारपीट की और आलमारी तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने चांदी के जेवरात सहित 10 लाख की लूट की.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: घटना के बाद पीड़ित परिवार ने अकलतरा थाना में घटना की जानकारी दी. लूट की खबर फैलते ही अकलतरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. अकलतरा थाना पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.