जांजगीच-चांपा: पंतोरा चौकी इलाके में लूटपाट के बाद महिला की हत्या की खबर आई है. पति ने लूटपाट के बाद लुटेरों पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है. महिला के पति ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. पुलिस जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो सोने के जेवर और मृतक महिला का बैग सुरक्षित रखा हुआ मिला. कार में किसी तरह संघर्ष के निशान भी नहीं मिले. मृतिका के परिजनों ने भी इस वारदात को संदिग्ध मानते हुए दमाद पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस को भी मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है. पुलिस उसी दिशा में मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतिका के पति ने पुलिस को सुनाई कहानी
दीपक सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बिलासपुर की रहने वाली दीप्ति सोनी से कुछ साल पहले हुई थी. सोमवार रात दोनों कार से कोरबा से बिलासपुर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पंतोरा चौकी इलाके में कार को कुछ देर के लिए खड़ी की. कार को रोकते ही चार लोग कार के पास आ गए. सभी कार में बैठी दीप्ति सोनी से लूटपाट की. इसके बाद नाइलोन की रस्सी से पत्नी का गला घोंट दिया. आरोपियों ने उसे भी रस्सी से बांधकर भाग गए थे. किसी तरह छुटकर वो थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को दीपक सोनी की बातों पर मामला कुछ संदिग्ध लगा. मौके पर जब पुलिस पहुंचे तो कार के अंदर सोने के जेवर और उनका बैग सुरक्षित रखा हुआ मिला. मौके पर किसी तरह से संघर्ष के निशान नहीं थे.
युवती को प्रेम में फंसाने वाले शख्स की हत्या, परिजनों ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
मृतिका के परिजनों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
मृतिका के परिजनों ने दामाद पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच पारिवारिक कलह शुरू हो गया था. इसके बाद महिला का पति ससुराल आना-जाना भी छोड़ दिया था. साथ ही सभी रिश्तेदारों के नंबर भी मोबाइल से डिलीट कर दिया था. परिजनों ने कहा कि दामाद अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. मामले में भी मृतका के परिजन दमाद पर ही बेटी की हत्या करने की शंका जाहिर की है. साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में पुलिस भी संदिग्ध गतिविधि की बात स्वीकार कर रही है. उसी दिशा में जांच कर रही है.
भाटापारा में धान के गबन का मामला, 17 आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाल रही पुलिस
मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाल रही है. जांजगीर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (Janjgir Additional Superintendent of Police Sanjay Mahadeva) ने बताया कि जिन-जिन जगहों से होकर गुजरने की बात मृतिका के पति दीपक सोनी ने बताई है. वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
भिलाई में बेसुध अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल