जांजगीर-चांपा: हसदेव बांगो परियोजना के कमांड क्षेत्र में जांजगीर-चांपा जिले में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए 4 जनवरी से नहरों में पानी देना शुरू कर दिया जाएगा. हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग के कार्यपालन अभियंता ने इसकी सूचना दी है. जिले में 50 हजार हेक्टेयर रबी फसल के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. 4 जनवरी से जिले के जांजगीर शाखा नहर के अंतिम छोर और नवागढ़ वितरक नहर, मुड़पार वितरक नहर, अकलतरा शाखा नहर में नेवराबंद पामगढ़ तक पानी दिया जाएगा. इसके अलावा बायीं तट नहर प्रणाली में सक्ति शाखा नहर में 31 किलोमीटर तक, वरदुली नहर में 7 किलोमीटर तक और परसाही डीह नहर में 4.50 किलोमीटर तक पानी दिया जाएगा.
जांजगीर-चांपा: रबी फसल के लिए नहरों में 4 जनवरी से छोड़ा जाएगा पानी - बांधो से छोड़ा जाएगा पानी
जांजगीर चांपा जिले में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरों से पानी दिया जाएगा. 50 हजार हेक्टेयर में मिलेगी किसानों को सिंचाई सुविधा.
जांजगीर-चांपा: हसदेव बांगो परियोजना के कमांड क्षेत्र में जांजगीर-चांपा जिले में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए 4 जनवरी से नहरों में पानी देना शुरू कर दिया जाएगा. हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग के कार्यपालन अभियंता ने इसकी सूचना दी है. जिले में 50 हजार हेक्टेयर रबी फसल के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. 4 जनवरी से जिले के जांजगीर शाखा नहर के अंतिम छोर और नवागढ़ वितरक नहर, मुड़पार वितरक नहर, अकलतरा शाखा नहर में नेवराबंद पामगढ़ तक पानी दिया जाएगा. इसके अलावा बायीं तट नहर प्रणाली में सक्ति शाखा नहर में 31 किलोमीटर तक, वरदुली नहर में 7 किलोमीटर तक और परसाही डीह नहर में 4.50 किलोमीटर तक पानी दिया जाएगा.
एंकर
हसदेव बांगो परियोजना के कमांड क्षेत्र में जांजगीर-चांपा जिले में ग्रीष्मकालीन फसल के लिए 4 जनवरी से नहरों में पानी देना शुरू कर दिया जाएगा। इस आशय की सूचना कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर द्वारा जारी किया गया है। जिले में 50 हजार हेक्टेयर रबी फसल के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 4 जनवरी से जिले के जांजगीर शाखा नहर के अंतिम छोर एवं नवागढ़ वितरक नहर , मुड़पार वितरक नहर ,अकलतरा शाखा नहर में नेवराबंद पामगढ़ तक पानी दिया जाएगा। इसके अलावा बायीं तट नहर प्रणाली में सक्ति शाखा नहर में 31 किलोमीटर तक, वरदुली नहर में 7 किलोमीटर तक परसाही डीह नहर में 4.50 किलोमीटर तक पानी दिया जाएगा।Body:,,,,Conclusion:,,,,,