जांजगीर चांपा: जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत ने भीषण रूप ले लिया है. जिले की ज्यादातर नदी, तलाब और नहर सूख चुके हैं. वहीं लगातार गिरते जलस्तर की वजह से हैंडपंप भी दम तोड़ने लगा है. गांवों में लोगों को साफ पानी देने के लिए बनी पानी की टंकियां शो पीस बनकर रह गई है.
ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी
जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इस गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी में पानी की कमी और प्रशासनिक लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं. प्रशासन की तरफ से जिले में पानी की कमी से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है.
कलेक्टर ने नहरों में पानी देने के दिए थे आदेश
जिले में पानी की कमी को देखते हुए जांजगीर चांपा के कलेक्टर ने जिले के सभी नहरों में पानी देने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने इस पर कोई पहल नहीं की है. नहरों में पानी नहीं छोड़ने से जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. अधिकारियों की मनमानी से ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.