जांजगीर-चांपा: ग्रामीण इलाकों से स्वच्छता अभियान गायब हो रहा है. मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरदा के वार्ड 4 की गलियां ग्रामीणों के घरों से निकलने वाले गंदे नलकुप से निकलने वाले पानी से भरी हुई हैं. पानी की निकासी के लिए यहां नाली नहीं बनाई गई है. घरों का पानी रास्तों में जमा हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कई महीनों से गालियां गंदे पानी से बजबजा रही हैं, लेकिन इनकी सफाई करने वाला कोई नहीं है.
प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही बारिश के दिनों में कई गांव में हैजा फैलने की खबरें आने लगती हैं. ऐसे में लगातार बारिश के मौसम में इन गलियों से लोगों का निकल पाना दूभर हो जाएगा, इसके साथ ही इस वजह से लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है. गंदा पानी और कीचड़ ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है. कई महीनों से वार्ड क्रमांक 3 और 4 की गलियों में पानी भरा हुआ है. पानी के गंदा होने की वजह से, इसमें मच्छर पनप रहे हैं, जिसकी वजह से गांव में बीमारियों के फैलने की आशंका है.
पढ़ें:बेमेतरा: नाली नहीं बनने से नहीं हो रही पानी की निकासी, लोग परेशान
ग्राम पिरदा के ग्रामीणों का कहना है कि गलियों का गंदा पानी आस पास के कई घरों में घुस रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. पानी से बदबू आ रही है और मच्छर भी पनप रहे हैं. ग्रामीणों ने बच्चों की सेहत को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि आए दिन बच्चे यहां भरे गंदे पानी में खेल रहे हैं.
मांग पर सुनवाई नहीं
ग्रामीणों ने गलियों में भरने वाले पानी की निकासी के लिए स्थाई नाली बनाने के लिए शासन-प्रशासन और ग्राम पंचायत से मांग की है. इस बारे में ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच नरेंद्र कुमार ने कहा कि गलियों में पानी भरा हुआ है, यहां निकासी की जगह नहीं है. समस्याओं के निराकरण के लिए मालखरौदा के तहसीलदार को लिखित शिकायत की गई है.