जांजगीर चांपा: भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर खास कार्यक्रम का आयोजन (Vishwakarma Jayanti celebrated by Raj Mistry Union)किया गया. राज मिस्त्री कल्याण संघ द्वारा 25 साल से आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शिरकत की. नेता प्रतिपक्ष ने सत्तासीन नेताओं द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने का भरोसा दिला का नहीं आने पर तंज कसा. उन्होंने राज मिस्त्री संघ को भरोसा दिलाया कि सत्ता के लोग भले ही नहीं आए हैं. पर विपक्ष का नेता उनके साथ है. विधानसभा सत्र के दौरान राज मिस्त्री संघ के लिए प्रदेश भर में भवन और सुविधा बढ़ाने की मांग करने का भरोसा दिलाते हुए विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी.
राज मिस्त्री संघ के लिए रखेंगे प्रस्ताव: जांजगीर चांपा जिला के राज मिस्त्री संघ द्वारा विश्वकर्मा पूजा का 25वां वर्षिक आयोजन किया गया. शिल्प राज भगवान विश्वकर्मा की जयंती कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शिरकत की. और देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की भी शुभकामना दी है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "राज मिस्त्री लोगों के लिए आलिशान भवन निर्माण करते है और खुद झोपड़ी में रहते है. इस बार विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के समक्ष राज मिस्त्री संघ के लिए प्रदेश भर में भवन का प्रस्ताव रखा जायेगा.
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर लगाया डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग का आरोप
राजमिस्त्री संघ ने मुख्यमंत्री को दिया था निमंत्रण: जांजगीर चांपा जिला के साथ बिलासपुर और अन्य जिला के राज मिस्त्री कल्याण संघ ने इस बार विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को आमंत्रित किया था. 3 दिन पहले मुख्यमंत्री से मिले सहमति के बाद भव्य पंडाल बना कर कार्यक्रम स्थल को तैयार किया. लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले अतिथियों के नहीं आने से आयोजक और सुनने आए लोग निराश हैं.
तेज बारिश में भी अतिथियों को सुनती रही जनता: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अतिथियों को सुनने के लिए गांव गांव से भीड़ आई थीं. लोग नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए बैठे रहे. कार्यक्रम के दौरान जम कर बारिश हुई. लोग पंडाल के नीचे बैठने के रखे कुर्सी की आड़ में को पानी से बचाते नजर आए. वही लगातार हुई बारिश से दर्शकों के लिए बने वाटर प्रूफ पंडाल भी पानी भरने से फट कर गिर गया,और दर्शकों का उत्साह उसके बाद भी बना रहा और अपने अतिथि को भीगते हुए सुनते रहे.