जांजगीर-चांपा: किरारी के पंचायत सचिव की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्तिकालीन धरने पर बैठ गए है.नाराज ग्रामीणों ने भूख-हड़ताल भी शुरू कर दी हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी हैं. इसके अलावा ग्रामीण पंचायत में हुई भारी गड़बड़ी की भी जांच की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, कार्यालय बंद कर नहीं उठाते फोन
पंचायत सचिव के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
दरअसल, 7 दिसम्बर को अधिकारियों की टीम गड़बड़ी की जांच के लिए किरारी गांव पहुंची थी. यहां पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी. इस पर 7 ग्रामीणों के खिलाफ FIR हुई. दूसरी ओर आदिवासी पंच की शिकायत पर पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया.
पढ़ें: कवर्धा: ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों ने शुरू की भूखहड़ताल
घटना के बाद पंचायत सचिव की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जनपद, कलेक्टोरेट और थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया, लेकिन जब पंचायत सचिव की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. फिलहाल प्रदर्शन स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा हैं.