जांजगीर चांपा: नवागढ़ ब्लाक के सेमरा गांव में शासन की गौठान योजना को लेकर जिम्मेदार कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे परेशान ग्रामीणों ने राज्य सरकार की गौठान योजना को सफल बनाने का बीड़ा (Villagers of Semra village of Nawagarh block) उठाया है. लोगों ने शासन का मुंह ताकने के बजाय खुद ही गौठान की सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर रहे है. साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर लापरवाही और सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया. लोगों ने नि सचिव को नियुक्त करने की मांग रखी है.
नियुक्त कर्मचारियों की लापरवाही से नाराजगी: ग्रामीण का कहना है कि राज्य सरकार ने रात में मवेशियों को रखने के लिए जो आवश्यक सुविधा रखने के निर्देश दिए हैं, उसका पालन नियुक्त कर्मचारी नहीं कर रहे. गांव के सचिव म्शानमानी कर रहे हैं.सरकार से जो भी राशि आता है, उसका क्या हुआ किसी को पता नहीं. दांववाले अपने गांव के सचिव को हटाकर नए सचिव देने की मांग कर रहे हैं.
गौठान को संवारने में जुटे ग्रामीण: ग्रामीण अब खुद गांव के गौठान को खुद संवारने में जुट गए हैं. अब इस गौठान में मवेशियों के लिए छाया दार चबूतरा बनाया गया है. पानी का इंतजाम और खाने के लिए पैरा की व्यवस्था कर दिया है. सड़क में घूम रहे आवारा मवेशी को सुरक्षित गौठान में रखना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं मवेशियों के लिए खुद के खर्च से शेड निर्माण और पर्याप्त पैरा का इंतजाम कर 3 चौकीदार को देखरेख के लिए नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का बेमेतरा में हाल बेहाल, गौठान का नहीं मिल रहा लाभ
जनपद पंचायत ने की कार्रवाई: जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ दिग्विजय दास महंत ने कहा कि "नवागढ़ ब्लाक का गौरव ग्राम सेमरा में पंचायत सचिव की मनमानी की शिकायत की गई. जिला पंचायत सीईओ के सचिव रामेश्वर पटेल को ग्राम पंचायत सेमरा से हटाने का आदेश दे दिया है. सोमवार तक सेमरा में नए सचिव की पदस्थापना का दावा किया जा रहा है. सेमरा के गौठान में दिन और रात मवेशियों को रखने के मामले में जनपद सीईओ ने शासन की गाइडलाइन में ऐसी व्यवस्था नहीं होने की जानकारी दी है. ग्रामीणों द्वारा गौठान में किए गए इंतजाम का निरीक्षण कर अधिकारियो के संज्ञान में लाने की बात की.
नए सचिव नियुक्ति के आश्वासन से ग्रमीणों में खुशी: गौरव ग्राम सेमरा में गौठान की हालत पर सचिव की निष्क्रियता और गांव के विकास की अनदेखी करने से गांव का माहौल बिगड़ने लगा था. गांव में नए सचिव मिलने के आश्वासन के बाद ग्रामीण खुश हैं और खुद भी ग्राम पंचायत और शासन प्रशासन का कंधे पर कंधा मिलाकर गांव को आगे बढ़ाने का दावा कर रहे हैं.