जांजगीर-चांपा: अकलतरा ब्लॉक के रसेड़ा गांव में दबंगों की तरफ से गांव के गौठान के साढ़े 7 एकड़ जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दबंगों की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने तीन पंचों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को रोका.
इस बीच काफी देर तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. ग्रामीण कलेक्टर और एसपी से मिलने की बात पर अड़े थे, लेकिन पुलिस के बल प्रयोग के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से मिलकर गांव की समस्या बताई, जिसपर आधिकारियों ने इसे त्वरित रूप से हल करने का भरोसा दिया है.
मानव तस्करी मामले में महिला सहित 4 गिरफ्तार
पुलिस की मिलीभगत से हुई गिरफ्तारी
ग्रामीणों ने बताया कि रसेड़ा गांव की साढ़े 7 एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इस मामले का विरोध करने पर मंदिर तोड़ने का झूठा आरोप लगाते हुए तीन पंचों को पुलिस से मिलीभगत कर गिरफ्तार किया है. इस बात से आक्रोशित अलवर ग्रामीण कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर उन्हें रोकना पड़ा.