जांजगीर चाम्पा: नगर पालिका अकलतरा के सभापति और वार्ड नंबर 14 के पार्षद रोहित सारथी मंगलवार को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नाली में बैठ गए. पार्षद रोहित सारथी ने बताया कि "लगातार उनके वार्ड वासियों के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हे कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. जिसको लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं. लिखित शिकायत भी कर चुके हैं. फिर भी शासन प्रशासन इस विषय को गम्भीर नहीं दिख रही है."
वार्डवासीयों ने बताई समस्याएं: कुछ दिन पहले इस वार्ड के मंदिर के सौंदर्यीकरण को रोक दिया गया था. जन सहयोग से उस मंदिर का रोहित सारथी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने निर्माण कार्य प्रारंभ किया था. जिसे रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था. जिसकी थाने में शिकायत भी की गई थी. उसी मामले में भी पुलिस ने अबी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इतना ही नहीं 3 दिन पहले वार्ड 14 में बने नाली के पानी निकासी को भी बंद कर दिया गया. जनता को अस्थिर करने का प्रयास किया गया. जिससे तंग आकर आज वो नाली में बैठ गए.
तालाब का पानी हो रहा दूषित: नाली का पानी से तालाब का पानी दूषित हो रहा है. जिसे लेकर खिसोरा सरपंच ने कहा कि "अकलतरा नगर पालिका के वार्ड 14 के नाली का पानी खिसोरा गांव के तालाब में जाने के कारण सरपंच ने नाली का पानी रोक दिया था. पार्षद और वार्ड वासियों के आंदोलन के बाद तहसीलदार ने सरपंच से चर्चा की और तालाब के पास बने डबरी में नाली का पानी गिराने के लिए सहमति बनी. एक महीने के अंदर वार्ड की समस्या दूर करने का लिखित आश्वासन दिया गया."
यह भी पढ़ें: Janjgir Champa collector surprise inspection: जांजगीर चांपा कलेक्टर ने पोषण और पुनर्वास केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
तीन घंटे बाद अधिकारियों ने दिया आश्वासन: तीन घण्टे बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय राजपूत, तहसीलदार जयश्री सतपथे ने ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच और जनता को दिए गए लिखित आश्वासन के बाद पार्षद रोहित सारथी नाली से बाहर निकले. जिसके बाद बाहर आने पर वार्डवासियों ने पार्षद रोहित सारथी को दूध, गंगा जल और पानी से नहलाया.