जांजगीर चांपाः सक्ती के बुधवारी बाजार में शनिवार की सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर दुकान की शटर को तोड़कर घुस गई. पिकअप में भारत सरकार लिखा हुआ है. पिकअप के दुकान में घुसते ही ड्राइवर मौके से फौरन फरार हो गया.
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप में 4 युवक थे जो नशे में धुत थे. उन्होंने बताया कि पिकअप अनियंत्रित होकर सीधा दुकान में घुस गयी. इस दौरान एक आदमी पिकअप के चपेट में आने से बाल- बाल बचा. फिलहाल घटना में किसी हताहत की खबर नहीं मिला है, लेकिन दुकान के शटर के साथ उसके अंदर रखे लगभग सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.