ETV Bharat / state

शातिर महिलाओं ने पहले दिया लालच और फिर ठग लिए लाखों रुपये - दो महिला गिरफ्तार

आरोपियों ने मिलकर बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर महिला से 20 से 22 लाख रूपये ठग लिए.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिलाएं
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:21 PM IST

जांजगीर-चांपा: हसौदा की एक महिला को पेट्रोल पंप लीज पर दिलाने के नाम से 20 से 22 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिला की शिकायत पर पुलिस ने बिलासपुर की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें : सावधान: ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी

दरअसल हसौदा की सुशीला सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अभिजीत वैष्णव, सुचारिता वैष्णव, चमन माथुर, टंकेश्वर माथुर, बृजेश मोहले, तपन चटर्जी ने मिलकर बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर उससे 20 से 22 लाख रूपये ठग लिए. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने बिलासपुर में आरोपियों के घर से दो महिलाओं सुचरिता वैष्णव और चमन माथुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेज दिया है.

जांजगीर-चांपा: हसौदा की एक महिला को पेट्रोल पंप लीज पर दिलाने के नाम से 20 से 22 लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिला की शिकायत पर पुलिस ने बिलासपुर की दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें : सावधान: ब्रांड के नाम पर बाजार में बिक रहा है नकली पावर बैंक और बैटरी

दरअसल हसौदा की सुशीला सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अभिजीत वैष्णव, सुचारिता वैष्णव, चमन माथुर, टंकेश्वर माथुर, बृजेश मोहले, तपन चटर्जी ने मिलकर बिलासपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर स्थित शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर उससे 20 से 22 लाख रूपये ठग लिए. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने बिलासपुर में आरोपियों के घर से दो महिलाओं सुचरिता वैष्णव और चमन माथुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेज दिया है.

Intro:पेट्रोल पंप के नाम पर हुई लाखों की ठगी
0 शातिर ने महिला को बनाया निशाना
intro-
बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग में शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर धोखा धड़ी कर ठगी करने वाले दो महिला आरोपी गिरफ्तार। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 , 120 बी भादवी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। हसौद पुलिस के अनुसार अभिजीत वैष्णव पिता रमाशंकर , सुचारित वैष्णव पति रमाशंकर, चमन माथुर पति स्व. लखन लाल माथुर , टँकेश्वर माथुर पिता लखन लाल सभी बिलासपुर निवासी व बृजेश मोहले पिता मानसिंह मोहले दशरंगपुर जिला मुंगेली , तपन चटर्जी पशिचम बंगाल द्वारा हसौद निवासी सुशीला सिन्हा पिता नन्द राम सिन्हा के पास से बिलासपुर रायपुर शाकम्बरी इंडियन पेट्रोल पंप को लीज में देने के नाम पर धोखा धड़ी कर 20 से 22 लाख रूपये की ठगी करने का रिपोर्ट दर्ज हसौद थाने में की गई। जिस पर आरोपी गणों के विरुध्द धारा सदर का अपराध पंजीबन्ध कर पुलिस अधीक्षक जांजगीर पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा बी एस खूंटियां के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम बनाकर तत्काल बिलासपुर रवाना होकर आरोपियों के निवास पर दबिश देकर सुचरिता वैष्णव पति रमाशंकर उम्र 58 वर्ष जुनि लाईल खपरगंज बिलासपुर मारवाड़ी लाईन थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर व चमन माथुर पति स्व . लखन लाल माथुर कबीर वार्ड मुंगेली हा. मु. नर्मदा नगर वार्ड नम्बर 17 बिलासपुर सिविल लाईन से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपी फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है
बाइट- देवेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी हसौदBody:़Conclusion:़
Last Updated : Sep 28, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.