जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के जैतपुर-हसौद–सरसींवा मार्ग (Damaged bridge of Mahanadi in Jaitpur Hasaud Sarsiwa Marg) में महानदी पर निर्मित सेतु में क्षतिग्रस्त (Damaged bridge of Mahanadi Repaired) पाईल नींव के मरम्मत को लेकर सेतु के ऊपर से यातायात प्रतिबंधित कर दिया (TrafficBanned till Damaged Bridge ) गया है.
इस विषय में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग बिलासपुर (Executive Engineer Public Works Department Setu Division Bilaspur) ने जानकारी दी कि जैतपुर–हसौद–सरसींवा मार्ग के किलोमीटर 5/6 में महानदी पर निर्मित सेतु के पाईल नींव (Pile foundation of bridge built on Mahanadi) के क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत होने तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है. इस मार्ग पर आने-जाने वाले भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग व्हाया बिर्रा-भटगांव के मध्य निर्मित उच्च स्तरीय सेतु को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है.