जांजगीर-चांपा : जिले के शिवरीनारायण में शबरी पुल से महानदी में गिरे युवक के मामले में बड़ा खुलासा हुआ (Trader who went missing in janjgir champa Mahanadi found in Odisha) है. शिवरीनारायण के जिस युवक की बाइक महानदी पुल में संदिग्ध हालत में मिली थी. उसका मालिक नदी में गिरने के बाद से लापता हुआ था.आज अमित बंसल नाम के रिश्तेदार ने विनय को ओडिसा में अपने परिजन के घर होने की सुरक्षित होने की जानकारी दी. जिसे तस्दीक करने में शिवरीनारायण पुलिस जुटी है.
किसकी खोज में जुटी टीम : शिवरीनारायण के महानदी में बने शबरी पुल (Shabari bridge built in Mahanadi of Shivrinarayan) से नगर के विनय अग्रवाल की नदी में गिरने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर के साथ एसडीआरएफ की टीम (Janjgir Champa SDRF team) दिन भर नदी में युवक की तलाश करती रही. जिस स्थान की घटना है वहां पर विनय अग्रवाल की बाइक भी मिली.कुछ लोगों का कहना है कि '' विनय अग्रवाल रोज सुबह मछली को दाना देने के नाम से महानदी के पुल में आता था और कल भी मछलियों को दाना खिलाने आया था ,बाइक में बैठ कर दाना डालते वक्त बाइक का स्टैंड खुल गया और पुल में रेलिंग नही होने के कारण विनय अग्रवाल महानदी में गिर गया.''
तो महानदी में कौन गिरा : पुलिस ओर एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ महानदी में तलाश करती रही लेकिन किसी को सफलता हाथ नही लगी. युवक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका था. लेकिन आज सुबह ऐसी खबर आई कि घर वालों के होश उड़ गए. क्योंकि जिसके लापता होने की खबर सुनकर परिवार रो रहा था. उसके सही सलामत होने की खबर मिली है. लापता हुए व्यापारी विनय अग्रवाल ओडिसा के भुनेश्वर में होने की जानकारी मिली है. शुक्रवार को उसने अपने रिश्तेदार से बात की. जिसके बाद उसका काल ट्रेस कर पुलिस ने उसका पता लगाया है.लापता व्यापारी के सलामती की खबर से परिवार वालों को राहत मिली तो वही पुलिस के लिए सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर विनय अग्रवाल ने ऐसा क्यों किया.
क्या है पूरा माजरा : शिवरीनारायण पुलिस के मुताबिक विनय अग्रवाल किराना का व्यापार करता (Vinay Aggrawal businessman of Janjgir Champa) है और शिवरीनारायण के अलावा पड़ोसी प्रदेशों में भी व्यापार के लिए आना जाना लगा रहता है. शबरी पुल से महानदी में विनय अग्रवाल के गिरने की खबर और उस स्थान में बाइक का मिलना और फिर विनय का भुवनेश्वर पहुंचना कुछ बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है. इसलिए पुलिस पहले विनय को वापस घर लाने की तैयारी में जुटी है. अब विनय ही इस पूरी कहानी से पर्दा उठा सकता है.