जांजगीर-चांपा: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. गुरुवार की देर रात से जिले में टोटल लॉकडाउन प्रभावी हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने इस बार लॉकडाउन के दौरान ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही है. किसी भी अनावश्यक गतिविधि को सख्ती से रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं. पेट्रोल पंप पर भी केवल इमरजेंसी सेवाओं और शासकीय वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा. सभी शासकीय संस्थाओं में आम लोगों का प्रवेश वर्जित होगा.
जांजगीर-चांपा जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. बैरिकेडिंग कर आम लोगों की गतिविधियों पर रोक लगाने की तैयारी की गई है.
पढ़ें-सूरजपुर: लॉकडाउन का दूसरा दिन पर सड़के दिखी सूनी, बेवजह घूमने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ई-पास होगा जरूरी
सुबह 2 घंटे पेपर हॉकर और दूध वालों सहित कुछ सेवाओं में ढील दी जाएगी. जिसके बाद पूरे 22 घंटे लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा. बैंक सहित सभी शासकीय संस्थान बंद रहेंगे. बता दें कि जिले में यह लॉकडाउन चार नगर पालिकाओं और 11 नगर पंचायत क्षेत्रों में लागू किया गया है. इसके अलावा कुछ ऐसे गांव हैं, जहां कोरोना वायरस के केस ज्यादा आए हैं, वहां भी लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिले में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. ई-पास के बाद ही लोगों को दूसरे जिले जाने की अनुमति दी जाएगी.