जांजगीर-चाम्पा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी शनिवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे. वे दोपहर 12 बजे जांजगीर के टीसीएल महाविद्यालय ग्राउंड स्थित सभा स्थल में पहुंचेंगे. वहां पर 17 करोड़ के पुलिस कॉलोनी समेत 66 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें सकरे नदी-नालों में पुल पुलिया निर्माण मुख्य रूप से शामिल हैं.
इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा. वहीं विभिन्न संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.
पढ़ें - VIDEO: विधायक जी ने किया ऐसा गजब डांस कि देखने जुट गई भीड़
बताया जाता है कि मुख्मंत्री लगभग ढाई घंटे जांजगीर में बिताएंगे और कई मुद्दों पर लोगों से चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोंगों के आने की संभावना है.