जांजगीर चाम्पा : जिले में चोरी की घटना सामने आई है. आरोपी साढ़ू ने रिश्तेदार के घर का ताला तोड़कर 9 हजार रुपए नकद समेत सोने-चांदी के रखे जेवरात को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को पकड़ा. इसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दरअसल, जिले के मालखरोदा थाने क्षेत्र के अंतर्गत नवापारा निवासी बलिराम निराला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि किसी ने ताला तोड़कर पेटी में रखे नकदी रकम समेत जेवरात की चोरी कर ली है. प्रार्थी ने चोरी का शक अपने साढ़ू राजाराम कुर्रे पर जताया.
पुलिस ने शक के आधार पर कुर्रे से पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और उसने बताया कि सोने के जेवरात को वह खुद का सामान बताकर कैलाश ज्वेलर्स को बेच दिया. पुलिस ने ज्वेलर्स जाकर उक्त सोने-चांदी के जेवरात को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है. बातचीत में आरोपी ने मीडिया से बताया कि उसने शराब के नशे में चोरी की घटना को आंजाम दिया.