जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि क्रिमिनल दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. ताजा मामला जांजगीर जिला मुख्यालय के लिंक रोड के पास का है. यहां सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर एक लाख तीस हजार रुपये चोरी करने की कोशिश की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.Theft attempt in Janjgir Champa
घटना के चश्मदीद ने दी जानकारी: स्कॉर्पियो चालक जीवन कश्यप ने बताया कि उसने बैंक से एक लाख रुपये निकाले और गाड़ी में पैसा रखकर एक दुकान में गया. जैसे ही मैं दुकान से वापस आया तो देखा की गाड़ी का कांच तोड़कर पैसा निकाला जा रहा है. तब मैने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद वहां से चार लोग बाइक में बैठकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पहले रेकी की होगी. तभी वह इस तरह की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.janjgir champa crime news
ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के कर्मचारी भवन में चोरी, एसी कंप्रेशर ले उड़े चोर
बैंक का सीसीटीवी कैमरा था बंद: इस घटना के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंची. यहां एसबीआई नैला शाखा में पहुंचकर जब बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तब सीसीटीवी कैमरा बंद था. उसके बाद पुलिस आस पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.पुलिस अब केस की जांच में जुट गई है.