जांजगीर चांपा: नरियारा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति पर टंगिया मारकर हमला कर दिया गया. घटना के कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर परिजनों ने हत्या के बाद हंगामा शुरू कर दिया. देर रात पुलिस के साथ ही प्रशासन को भी मौके पर पहुंचना पड़ा.
धनतेरस के दिन हत्या: देशभर के साथ ही मुलमूला थाना के नरियरा गांव में भी लोग दिवाली की तैयारी में जुटे हुए थे. शुक्रवार को धनतेरस होने के कारण गांव में सफाई और लिपाई पुताई का कार्यक्रम जारी था. इसी दौरान शाम को धरमलाल पर टंगिया से एक युवक ने हमला कर दिया. सिर पर हुए हमले के बाद धरमलाल मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया.
जमीन विवाद में हत्या: परिजनों के मुताबिक संत राम पटेल की जमीन को धरमलाल राठौर ने खरीदा था लेकिन कुछ विवाद के कारण जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया. इस विवाद के कारण दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति थी. धरमलाल राठौर ने मुलमुला थाना में इसकी लिखित शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. शुक्रवार को स्थिति उस समय बिगड़ गई जब धरमलाल की हत्या कर दी. हत्या के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और लिखित शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने संतराम पटेल पर हत्या का आरोप लगाया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए.
देर रात गांव पहुंचे प्रशासन के अधिकारी: गांव में तनाव की हालत को देखते हुए देर रात अकलतरा एसडीएम मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दी. परिजनों के लिखित आवेदन पर जांच का भरोसा दिलाया और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है.