सक्ती : सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे ने बताया कि '' जैजैपुर के रहने वाले रमेश साहू ने माह भर पूर्व शिकायत की थी.विकास खण्ड जैजैपुर के प्राथमिक शाला किकिरदा में पदस्थ शिक्षक (एलबी) रामलाल श्रीवास के द्वारा प्रथम नियुक्ति के समय मूल आवेदन पत्र में संलग्न किए गए.अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने और रामलाल श्रीवास के द्वारा औपचारिकेत्तर शिक्षा परियोजना सक्ती अंतर्गत विकासखंड जैजैपुर के ग्राम घिवरा में दिनांक 12.05.93 से 04.10.95 तक केन्द्र प्रभारी के रूप में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी (teacher suspended in jaijepur block of Sakti ) है.''
सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर यह प्रमाणित हुआ है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए दिनांक 15.09.2022 को प्राचार्य, शासकीय उमावि पिरदा को पत्र भेजा गया. जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन दिनांक 30.09.2022 में स्पष्ट हो गया शिकायत सही है.
जिसके बाद रामलाल श्रीवास,सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला किकिरदा, विकासखंड जैजैपुर जिला सक्ती को प्राचार्य, शासकीय उमावि पिरदा विकासखंड गालखरौदा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम(9) के निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है. निलंबन अवधि में रामलाल श्रीवास का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर निर्धारित किया गया है. रामलाल श्रीवास को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.Sakti latest news