जांजगीर चांपा: एसपी अभिषेक पल्लव ने असामाजिक गतिविधियोंं में लिप्त दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. दोनों आरक्षक मुलमुला थाने में तैनात थे. आरक्षक का नाम दुर्गेश खूंटे एवं धर्मेंद्र बंजारे हैं. दोनों आरक्षकों के खिलाफ एसपी के पास गंभीर शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद उनको निलंबन करने की कार्रवाई एसपी (two constables Suspended Janjgir ) ने की है.
यह भी पढ़ें: रायपुर पुलिस की जुआ अड्डे पर दबिश, करीब 5 लाख नकदी समेत 17 जुआरी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरक्षक दुर्गेश खूंटे ओर धर्मेंद्र बंजारे की पिछले कई दिनों से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी. आज नशे की हालत में थाना पहुंचे. किसी बात को लेकर थाना प्रभारी के साथ उलझ पड़े. थाना प्रभारी ने दोनों को जमकर फटकार लगा दी. जिसके बाद मामला शांत होने के बजाए ओर बिगड़ गया. दोनों आरक्षक इतने तैश में आ गए कि अपने वरिष्ठ अधिकारी से ही गालीगलौच शुरू कर दिया. मामला यही शांत नहीं हुआ. थाने के अन्य स्टाफ जब दोनों को समझाने आये तो उनपर ही पिस्तौल तान दी. मामले की शिकायत एसपी से की गई. जिसके बाद जांजगीर एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे ओर दुर्गेश खूंटे के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल उन्हें निलबिंत कर दिया है. साथ ही मामले में जांच के आदेश दिए हैं.