जांजगीर-चांपा: राज्य स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल ने तीन वैक्सीनेशन सेंटर्स का जायजा लिया. जिले में 60 टीकाकरण केंद्र चिहान्कित किए गए हैं. अलग-अलग चरणों में 10 हजार 405 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का भी टीकाकरण होगा. जिले में तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
पढ़ें: शुभ शनिवार ! छत्तीसगढ़ के 99 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का पहला टीका, ये हैं तैयारियां
राज्य स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में निरीक्षण दल बेमेतरा पहुंचा. जिले के अकलतरा, बलौदा और जांजगीर जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्रों का मुआयना किया. जांजगीर जिला मुख्यालय में कुछ कमी पाई गई. सिविल सर्जन अनिल भगत को आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर दंतेवाड़ा में कैसी है तैयारी ?
ETV भारत की डॉ प्रशांत श्रीवास्तव से बातचीत
ETV भारत की टीम ने भी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रहे डॉ प्रशांत श्रीवास्तव से बातचीत की. उन्होंने बताया कि तीनों टीकाकरण केंद्रों में 50- 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. दूसरे चरण में 18 जनवरी को नवागढ़ ,पामगढ़ ,सक्ति और बम्हनीडीह में वैक्सीनेशन करना है.
जांजगीर-चांपा को मिले 6360 डोज
डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि 20 जनवरी को 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा, मालखरौदा और जैजैपुर में टीकाकरण किया जाएगा. जिले को 6360 डोज प्राप्त हुए हैं. इसमें फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. सभी अधिकारी-कर्मचारी सतर्क नजर आ रहे हैं.