जांजगीर-चांपा: जिले में धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर 5 नोडल अधिकारियों को शोकज नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही लापरवाही को गंभीरता से लेकर अफसरों के मूल विभाग को उन पर कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है.
दरअसल, धान खरीदी केंद्रों की निगरानी करने के लिए जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इन नोडल अधिकारियों के हस्ताक्षर से ही किसानों को टोकन दिया जाना है, लेकिन बम्हनीडीह क्षेत्र के पांच केंद्रों में नोडल अधिकारी जा ही नहीं रहे, इसलिए किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने अनुपस्थित नोडल अधिकारियों को नोटिस देकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा है.
धान खरीदी अब अंतिम चरण में है, केवल 6 दिन ही बचे हैं. ऐसे समय में इस बात की आशंका है कि व्यापारी या बिचौलिए एक बार फिर सक्रिय हो सकते हैं. उन किसानों के खाते में धान बेचने की कोशिश हो सकती है, जिन्होंने अपने हिस्से की जमीन में पूरा धान नहीं बेचा हो इसलिए जिला प्रशासन अब फिर से सभी केंद्रों में विशेष निगरानी रखे हुए हैं.
पढ़ें- दूसरे के खाते में जा रही है पेंशन, एक साल से भटक रहा है बुजुर्ग
अनुपस्थित अधिकारी
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कामिनी सोनी गिधौरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नितेश किशोर मसीह कड़ारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महिला डालीपाल सिवनी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आरजे कुम्हार दारंग और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीआर खरे सरहर केंद्र से ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर थे.