जांजगीर-चांपा : जिले में सामाजिक बहिष्कार के मामले में 3 आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले के 31 आरोपी अभी भी फरार हैं.
दरअसल, हसौद थाने क्षेत्र के कुर्मी समाज के युवक सनत कश्यप ने साल 2014 में साहू समाज की युवती से अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके बाद उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया. युवक ने सामाजिक बहिष्कार को चुनौती देते हुए शिवरीनारायण थाने में मामला दर्ज कराया.
एसपी पारुल माथुर के दखल देने के बाद 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, जिस पर कार्रवाई करते हुए शिवरीनारायण पुलिस द्वारा बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 31 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.