ETV Bharat / state

यहां शबरी के जूठे बेर खाकर भगवान राम ने दिया था बड़ा संदेश - माता शबरी

राम वन गमन पथ में जांजगीर-चांपा जिले का शिवरीनारायण भी शामिल है. ऐसी मान्यता है कि वनवास काल में भगवान श्री राम को यहीं पर शबरी ने बेर खिलाये थे.

Shivrinarayan of janjgir champa
राम वन गमन पथ का अहम पड़ाव शिवरीनारायण
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:51 PM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. प्रभु श्रीराम ने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर लंबा समय बिताया. श्रीराम के जहां-जहां चरण पड़े, उसे राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें जांजगीर-चांपा जिले का शिवरीनारायण भी शामिल है. जांजगीर से 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवनाथ, जोंक और महानदी के संगम पर स्थित शिवरीनारायण को तीर्थ नगरी प्रयाग जैसी मान्यता मिली है. कोरिया, सरगुजा होते हुए प्रभु श्रीराम यहां महानदी के तट पहुंचे थे.

शिवरीनारायण जहां श्री राम ने खाये थे माता शबरी के जूठे बेर

रामायण में एक प्रसंग है कि माता सीता को ढूंढते हुए भगवान राम और लक्ष्मण दंडकारण्य में भटकते हुए माता शबरी के आश्रम पहुंच जाते हैं. शबरी उन्हें अपने जूठे बेर खिलाती है. राम बड़े प्रेम से जूठे बेर खा लेते हैं. माता शबरी का वह आश्रम छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में शिवरीनारायण मंदिर परिसर में स्थित है.

माता शबरी का प्राचीन मंदिर

शबरी के नाम पर यह स्थान शबरीनारायण हो गया. समय के साथ इसका नाम बदलकर शिवरीनारायण पड़ गया. शिवरीनारायण में भगवान नर नारायण का मंदिर स्थित है. भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा महानदी के किनारे शिवरीनारायण में बनाई जानी है. माता शबरी का प्राचीन मंदिर खरौद में है.

पढ़ें-सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

स्थानीय निवासियों में उत्साह

शिवरीनारायण की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत है. इसे धार्मिक नगरी भी घोषित किया गया है. राम वन गमन पथ के रुप में विकसित किए जाने से लोग खुश हैं. वे कहते हैं कि इससे शिवरीनारायण का धार्मिक महत्व बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी

शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी भी कहा जाता है. मान्यता है कि प्राचीन समय में भगवान जगन्नाथ जी की तीनों प्रतिमाएं यहां स्थापित थीं. बाद में इनको जगन्नाथ पुरी ले जाया गया. आज भी साल में एक दिन भगवान जगन्नाथ यहां आते हैं. रथयात्रा के दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

पढ़ें-वनवास के दौरान रामगढ़ की गुफाओं में ठहरे थे प्रभु श्रीराम

सबरी प्रसंग में भगवान राम ने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया है. रामचरितमानस में कहा गया है कि

जाति पाँति कुल धर्म बड़ाई। धन बल परिजन गुन चतुराई॥

भगति हीन नर सोहइ कैसा। बिनु जल बारिद देखिअ जैसा॥

जाति, पाँति, कुल, धर्म, बड़ाई, धन, बल, कुटुम्ब, गुण और चतुरता- इन सबके होने पर भी भक्ति से रहित मनुष्य कैसा लगता है, जैसे जलहीन बादल दिखाई पड़ता है. यानी भगवान के लिए भक्त ही महत्वपूर्ण है.

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. प्रभु श्रीराम ने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर लंबा समय बिताया. श्रीराम के जहां-जहां चरण पड़े, उसे राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें जांजगीर-चांपा जिले का शिवरीनारायण भी शामिल है. जांजगीर से 45 किलोमीटर की दूरी पर शिवनाथ, जोंक और महानदी के संगम पर स्थित शिवरीनारायण को तीर्थ नगरी प्रयाग जैसी मान्यता मिली है. कोरिया, सरगुजा होते हुए प्रभु श्रीराम यहां महानदी के तट पहुंचे थे.

शिवरीनारायण जहां श्री राम ने खाये थे माता शबरी के जूठे बेर

रामायण में एक प्रसंग है कि माता सीता को ढूंढते हुए भगवान राम और लक्ष्मण दंडकारण्य में भटकते हुए माता शबरी के आश्रम पहुंच जाते हैं. शबरी उन्हें अपने जूठे बेर खिलाती है. राम बड़े प्रेम से जूठे बेर खा लेते हैं. माता शबरी का वह आश्रम छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में शिवरीनारायण मंदिर परिसर में स्थित है.

माता शबरी का प्राचीन मंदिर

शबरी के नाम पर यह स्थान शबरीनारायण हो गया. समय के साथ इसका नाम बदलकर शिवरीनारायण पड़ गया. शिवरीनारायण में भगवान नर नारायण का मंदिर स्थित है. भगवान श्री राम की विशाल प्रतिमा महानदी के किनारे शिवरीनारायण में बनाई जानी है. माता शबरी का प्राचीन मंदिर खरौद में है.

पढ़ें-सीतामढ़ी हरचौका में माता सीता ने बनाई थी रसोई

स्थानीय निवासियों में उत्साह

शिवरीनारायण की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत है. इसे धार्मिक नगरी भी घोषित किया गया है. राम वन गमन पथ के रुप में विकसित किए जाने से लोग खुश हैं. वे कहते हैं कि इससे शिवरीनारायण का धार्मिक महत्व बढ़ेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी

शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी भी कहा जाता है. मान्यता है कि प्राचीन समय में भगवान जगन्नाथ जी की तीनों प्रतिमाएं यहां स्थापित थीं. बाद में इनको जगन्नाथ पुरी ले जाया गया. आज भी साल में एक दिन भगवान जगन्नाथ यहां आते हैं. रथयात्रा के दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

पढ़ें-वनवास के दौरान रामगढ़ की गुफाओं में ठहरे थे प्रभु श्रीराम

सबरी प्रसंग में भगवान राम ने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया है. रामचरितमानस में कहा गया है कि

जाति पाँति कुल धर्म बड़ाई। धन बल परिजन गुन चतुराई॥

भगति हीन नर सोहइ कैसा। बिनु जल बारिद देखिअ जैसा॥

जाति, पाँति, कुल, धर्म, बड़ाई, धन, बल, कुटुम्ब, गुण और चतुरता- इन सबके होने पर भी भक्ति से रहित मनुष्य कैसा लगता है, जैसे जलहीन बादल दिखाई पड़ता है. यानी भगवान के लिए भक्त ही महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.