शनिवार भी हसौद तालाब के पास एक दुर्घटना घटी है. तालाब के पास की सड़क के अचानक धंस जाने से धान की बोरी से भरा एक ट्रक पानी में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुए है लेकिन नई सड़क के इस तरह अचानक धंसने से सरकार के खोखले दावों की पोल जरूर खुल गई है.
वहीं दूसरी तरफ जिले में लगातार भारी-भरकम सामानों से लदी ट्रक और ट्रेलर धड़ल्ले के साथ चल रही है जिससे आए दिन जान का खतरा बना रहता है. यातायात विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. नो एंट्री वाले सड़कों पर भी भारी भरकम वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाया जा रहा है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी की ओर से ठेकेदारों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है.