जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा में सरपंच की हत्या मामले (Sarpanch Murder Case in Janjgir Champa) में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फसल काटने के विवाद पर बीते रविवार को ग्राम भुतहा के सरपंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. गिरफ्तार आरोपियों को मारपीट और हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अब भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बहरहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मालखरौदा थाना क्षेत्र की भूतहा ग्राम पंचायत का है मामला
दरअसल पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूतहा का है. बीते 12 दिसंबर को सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा गांव के कुछ अवैध कब्जाधारियों को फसल काटने से रोक रहे थे. इसी दौरान अवैध कब्जाधारी करीब 10 से 15 लोगों ने लाठी-डंडे से उनपर हमला कर दिया और अधमरी हालत में उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गए. गंभीर रूप से चोट लगने के कारण सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
बिलासपुर में जर्जर सड़क पर सुनवाई के बीच न्यायमित्रों ने हाईकोर्ट को डायरिया पर भी दिलाया संज्ञान
हत्यारों की गिरफ्तारी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई को हुआ था चक्का जाम
इस वारदात के विरोध में सरपंच संघ ने मालखरौदा-डभरा-सक्ती मार्ग को जाम कर दिया था और धरने पर बैठ गए थे. सरपंच संघ के सदस्यों और ग्रामीणों का कहना था कि तहसीलदार और 112 की टीम की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. उन लोगों की मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वे इसी प्रकार चक्का-जाम पर बैठे रहेंगे.
मालखरौदा तहसीलदार का ट्रांसफर, 112 पुलिस टीम भी हुई सस्पेंड
इसके बाद अधिकारियों ने मालखरौदा तहसीलदार का ट्रांसफर (Transfer of Malkharoda Tehsildar) कर दिया जबकि 112 पुलिस टीम के कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया. मृत सरपंच के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की मुवावजा राशि देने के आश्वासन के बाद चक्का-जाम 26 घंटे बाद समाप्त हुआ.