अकलतरा/जांजगीर चांपा : स्कूल के बच्चों को बचत का पाठ पढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. खुद के बचत किए गए रुपयों का उपयोग ये बच्चे अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए करते हैं. जहां एक ओर जरूरत से ज्यादा खर्च करना लोगों की आदत बन गई है, वहीं ये बच्चे बचत का रास्ता अपनाकर अपने रुपयों का सही उपयोग करते हैं. हम बात कर रहे हैं तागा गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों की, जिन्होंने स्कूल में ही छुट्टा बैंक की शुरुआत की है.
पढ़ें : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे CM भूपेश
इस छुट्टा बैंक का फायदा उठाते हुए बच्चों ने इस वर्ष की अपनी सभी स्कूली सामाग्री इन्हीं रुपयों से ही खरीदते हैं. खास बात तो यह है कि बच्चों को इसके लिए घर से रुपए नहीं लेने पड़ते. प्रधान पाठक की मानें तो अब ये बच्चे घर से मिलने वाले पैसे खर्च करने की बजाए बैंक में जमा करना सही समझने लगे हैं.