जांजगीर चांपा: ग्राम पंचायत डुमरपारा में सरपंच सचिव द्वारा 15वीं वित्त राशि में लाखों रुपये गबन का मामला सामने आया है. गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. गांव के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरपारा में विकास कार्य के लिए 15वीं वित्त राशि आयी है. सरपंच सचिव पर आपस में मिलकर करीब 22 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है.
बीमा के नाम पर छात्र के खाते से निकले 45 हजार, संदेह के घेरों में 'बैंक'
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव के सरपंच ने पहले हुए कार्य को ही दोबारा नया कार्य बताकर राशि का गबन किया है. जिसमें गांव के सचिव की भी बराबर की भागीदारी है. वहीं शिकायत सामने आने के बाद एसडीएम रैना जमील ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.