जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के सक्ती में एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो (Robbery from farmer in Janjgir Champa ) गया. किसान सक्ती के एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था. रास्ते में किसान बीज भंडार में बीज लेने के लिए रुका. इसी दौरान बाइक की डिक्की में रखे पैसे, पास बुक ओर आधार कार्ड अज्ञात दो युवको ने पार कर दिया. आरोपियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. किसान की शिकायत पर सक्ती पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के ज्वेलरी शॉपर्स सावधान !
ये है पूरा मामला: इस विषय में पुलिस ने बताया, "नगरदा के ग्राम दर्री बंजर का रहने वाला किसान टिकैत राम यादव मंगलवार को पैसा निकालने के लिये सक्ती स्टेट बैंक अपने साथी श्रीराम बरेठ के साथ गया था. लगभग 2.30 बजे के आस-पास बैंक से 200000 रूपये नगद निकलवाया. अपने एक साथी को 60 हजार देने के बाद 1 लाख 40 हजार रुपये बैग में रखकर अपने साथी के साथ बैंक से बाहर निकला और अपने मोटर सायकल के डिक्की में बैग रख दिया. बेग में किसान ने पास बुक, चेक बुक, आधार कार्ड भी रखा था. जिसके बाद दोनों वहां से निकल पड़े. वहां से दोनो सक्ती के बंधवा तालाब के पास किसान बीज भंडार गये. जहां गाड़ी की डिक्की में पैसा छोड़ एक किसान बीज लेने दुकान चला गया और दूसरा तालाब की ओर. जब दोनों वापस आये तो डिक्की से बेग गायब हो चुका था, जिसके बाद किसान ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया.