ETV Bharat / state

जांजगीर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना - मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के तहत बनाई जा रही सड़क का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीण इसे लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अबतक समस्या जस की तस बनी हुई है.

road construction in janjgir
अधूरी सड़क
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:13 PM IST

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. राज्य शासन ने चंद्रपुर में डभरा ब्लॉक के परसापाली से खोरसिया तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है. लेकिन ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य की वजह से ठाई साल बाद भी सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत जर्जर है. क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है.

अधूरी सड़क

परसापाली से खोरसिया तक 2.20 किलोमीटर के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के लिए स्वीकृति दी गई थी. जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने ठेकेदार के जरिए 167.56 लाख राशि से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मेसर्स गीता इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स चंद्रपुर को दी गई थी. सड़क निर्माण का काम 17 जुलाई 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन अबतक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है.

road construction in janjgir
सड़क पर पड़ी दरारें

पढ़ें: कोरबा: बाइक और कार की टक्कर में एक शख्स की मौत

सड़क में आई दरारें

जगह-जगह सड़क में दरारें पड़ चुकी है. साथ ही डामरीकरण नहीं होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गिट्टी बोल्डर उखड़ रहे हैं. जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण में कुछ दूरी को सीसी रोड बनाया गया है, वो भी घटिया निर्माण होने के कारण सड़क में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है.

road construction in janjgir
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

जनप्रतिनिधियों को करा चुके हैं अवगत

परसापाली और खोरसिया समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण ने सड़कों की समस्याओं को लेकर सांसद विधायक और विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

जांजगीर-चांपा: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. राज्य शासन ने चंद्रपुर में डभरा ब्लॉक के परसापाली से खोरसिया तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है. लेकिन ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य की वजह से ठाई साल बाद भी सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत जर्जर है. क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सड़कों की हालत नहीं सुधर रही है.

अधूरी सड़क

परसापाली से खोरसिया तक 2.20 किलोमीटर के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के लिए स्वीकृति दी गई थी. जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने ठेकेदार के जरिए 167.56 लाख राशि से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मेसर्स गीता इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स चंद्रपुर को दी गई थी. सड़क निर्माण का काम 17 जुलाई 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन अबतक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है.

road construction in janjgir
सड़क पर पड़ी दरारें

पढ़ें: कोरबा: बाइक और कार की टक्कर में एक शख्स की मौत

सड़क में आई दरारें

जगह-जगह सड़क में दरारें पड़ चुकी है. साथ ही डामरीकरण नहीं होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गिट्टी बोल्डर उखड़ रहे हैं. जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण में कुछ दूरी को सीसी रोड बनाया गया है, वो भी घटिया निर्माण होने के कारण सड़क में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है.

road construction in janjgir
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

जनप्रतिनिधियों को करा चुके हैं अवगत

परसापाली और खोरसिया समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण ने सड़कों की समस्याओं को लेकर सांसद विधायक और विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.