ETV Bharat / state

बारिश की वजह से जांजगीर चांपा का सड़क संपर्क टूटा - Road connectivity of Janjgir Champa affected due to rain

जांजगीर चांपा में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जिलों का संपर्क टूट चुका है. नदी किनारे वाले गांवों की स्थिति बद से बदतर है. यहां बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.

rain in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में बारिश
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 4:37 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिले के गंगरेल बांध से पानी छोड़ने से महानदी, शिवनाथ नदी और लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ गया है. महानदी का जल स्तर बढ़ने से शिवरीनारायण महानदी शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है.

जांजगीर में अलर्ट जारी: इतना ही नहीं भारी बारिश से जांजगीर चांपा से बलौदाबाजार जिला का संपर्क टूट गया है. वहीं, चंद्रपुर इलाके में भी महानदी का पानी रिहायशी एरिया में पहुंच गया है. साथ ही बिलासपुर और जांजगीर के बीच कूटीघाट गांव के लीलागर नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे की आबादी को सुरक्षित स्थान में जाने के लिए मुनादी करा दी है. साथ ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जांजगीर चांपा में बारिश से टूटा कई जिलों से संपर्क

इन जिलों से टूटा संपर्क: बता दें कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग बारिश से बचने को अपने घरों में दुबके बैठे रहे. इस बारिश का कहर नदी किनारे बसे गांव में तबाही लेकर आई है. जिले के लीलागर नदी, शिवनाथ नदी, महानदी और हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. शिवरीनारायण के शहरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिला प्रशासन ने पुल से आवागमन पर रोक लगा दी है. शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण जांजगीर चांपा जिला और बलौदा बाजार जिला का संपर्क टूट गया है. लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ने से कुटीघाट पुल से भी आवागमन बाधित हो गया है. जिसके कारण बिलासपुर जिला से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा चंद्रपुर इलाके में भी कई गांव में पानी भरने लगा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का अलर्ट

सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद: लगातार हो रही बारिश से नदी किनारे के गांव में पानी घुस गया है. लोग अपने घर को छोड़ सुरक्षित स्थान में जा रहे हैं. वहीं, धान की फसल बर्बाद होने की आशंका जतायी जा रही है. इसके अलावा नवागढ़ ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत में पानी भर गया है. लोगों का गांव से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है.

एसडीएम ने लिया जायजा: कलेक्टर के निर्देश के बाद पामगढ़ एसडीएम ने लीलागर नदी, महानदी, शिवनाथ नदी के साथ जोक नदी के संगम स्थल देवारघटा भूइगांव क्षेत्र का निरीक्षण किया. लोगों को सुरक्षित स्थान में जाने के लिए निर्देशित किया गया है. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं बाढ़ की सम्भावित स्तिथि को देखते हुए नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की. बाढ़ और अप्रिय स्थिति से निपटने एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका हेल्पलाइन नम्बर - 07817-222032 है. साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने निर्देश दिया है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिले के गंगरेल बांध से पानी छोड़ने से महानदी, शिवनाथ नदी और लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ गया है. महानदी का जल स्तर बढ़ने से शिवरीनारायण महानदी शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है.

जांजगीर में अलर्ट जारी: इतना ही नहीं भारी बारिश से जांजगीर चांपा से बलौदाबाजार जिला का संपर्क टूट गया है. वहीं, चंद्रपुर इलाके में भी महानदी का पानी रिहायशी एरिया में पहुंच गया है. साथ ही बिलासपुर और जांजगीर के बीच कूटीघाट गांव के लीलागर नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. जिला प्रशासन ने नदी किनारे की आबादी को सुरक्षित स्थान में जाने के लिए मुनादी करा दी है. साथ ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जांजगीर चांपा में बारिश से टूटा कई जिलों से संपर्क

इन जिलों से टूटा संपर्क: बता दें कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग बारिश से बचने को अपने घरों में दुबके बैठे रहे. इस बारिश का कहर नदी किनारे बसे गांव में तबाही लेकर आई है. जिले के लीलागर नदी, शिवनाथ नदी, महानदी और हसदेव नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. शिवरीनारायण के शहरी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिला प्रशासन ने पुल से आवागमन पर रोक लगा दी है. शबरी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण जांजगीर चांपा जिला और बलौदा बाजार जिला का संपर्क टूट गया है. लीलागर नदी का जल स्तर बढ़ने से कुटीघाट पुल से भी आवागमन बाधित हो गया है. जिसके कारण बिलासपुर जिला से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा चंद्रपुर इलाके में भी कई गांव में पानी भरने लगा है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का अलर्ट

सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद: लगातार हो रही बारिश से नदी किनारे के गांव में पानी घुस गया है. लोग अपने घर को छोड़ सुरक्षित स्थान में जा रहे हैं. वहीं, धान की फसल बर्बाद होने की आशंका जतायी जा रही है. इसके अलावा नवागढ़ ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत में पानी भर गया है. लोगों का गांव से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया है.

एसडीएम ने लिया जायजा: कलेक्टर के निर्देश के बाद पामगढ़ एसडीएम ने लीलागर नदी, महानदी, शिवनाथ नदी के साथ जोक नदी के संगम स्थल देवारघटा भूइगांव क्षेत्र का निरीक्षण किया. लोगों को सुरक्षित स्थान में जाने के लिए निर्देशित किया गया है. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं बाढ़ की सम्भावित स्तिथि को देखते हुए नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की. बाढ़ और अप्रिय स्थिति से निपटने एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका हेल्पलाइन नम्बर - 07817-222032 है. साथ ही कलेक्टर ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.